Adani Enterprises के शेयरों में तेजी के बाद आई गिरावट, शेयर कर रहा है एक्स-राइट ट्रेड – adani enterprises share falls after gain stock is doing ex right trade for rs 25000 crore issue

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 17 नवंबर को तेजी और गिरावट का मिलाजुला रुख देखने को मिला। शेयर बढ़त के साथ ओपन हुआ। फिर दिन में पिछले बंद भाव से 0.73 प्रतिशत तक टूटकर बीएसई पर 2421.10 रुपये के लो तक गया। बाद में इसमें फिर से तेजी दिखी। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू ला रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर है, यानि कि आज सोमवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक्स-राइट ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का बोर्ड 1 रुपये प्रति शेयर के आंशिक रूप से पेड अप इक्विटी शेयरों वाले राइट्स इश्यू को मंजूरी दे चुका है। राइट्स इश्यू की मदद से कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित अवधि के अंदर रियायती कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने की पेशकश करती है।

25 नवंबर को खुलेगा राइट्स इश्यू

कंपनी 24,930.30 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.85 करोड़ से अधिक के इक्विटी शेयर राइट्स इश्यू में जारी करेगी। राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह इश्यू 25 नवंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा। राइट्स शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होगा और ये शेयर पात्र शेयरहोल्डर्स के खातों में 12 दिसंबर को क्रेडिट होंगे। ट्रेडिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी।

Adani Enterprises शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत चढ़ा

कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जेफरीज ने इस शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 3000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी एंटरप्राइजेज का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत बढ़कर 3199 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1742 करोड़ रुपये था। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड (जिसे पहले अदाणी विल्मर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) में 13.51 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से अदाणी एंटरप्राइजेज को 3,583 करोड़ रुपये हासिल हुए। इससे मुनाफे में बढ़ोतरी हुई। इस एकमुश्त मुनाफे के बिना एडजस्टेड मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 66.2 प्रतिशत घटकर 814.35 करोड़ रुपये रह गया।

Read More at hindi.moneycontrol.com