Saudi Arabia Accident: मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर, उमराह करने गए 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका

Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब के मदीना के पास उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस की एक डीजल टैंकर से टक्कर हो गयी। इस हादसे में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मरने वालों में से ज्यादातर भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं। जो उमराह करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे। घटना का शिकार हुई बस सोमवार रात हाजियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही थी।

पढ़ें :- नई दिल्ली में एस जयशंकर और इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार के बीच में हुई बैठक

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

कब और कहां हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस कथित तौर पर मक्का से मदीना जा रही थी जब मुफ़रीहाट के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे यह दुर्घटना हुई। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बस में सवार ज़्यादातर यात्री तेलंगाना के हैदराबाद के थे। गल्फ न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस समय कई यात्री कथित तौर पर सो रहे थे, जिससे टक्कर के बाद बस में आग लगने पर उनके बचने का कोई मौका नहीं मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में कम से कम 11 महिलाएँ और 10 बच्चे शामिल हैं, हालाँकि अधिकारी अभी भी संख्या की पुष्टि कर रहे हैं।

पढ़ें :- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा का किया नेतृत्व, आतंवाद पर सभी ने दिखाया कड़ा रुख, अगले वर्ष भारत में होनी है बैठक

Read More at hindi.pardaphash.com