बर्थडे का दिन हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन जब बात आपकी गर्लफ्रेंड के बर्थडे की हो, तो यह दिन और भी ज्यादा यादगार बन जाता है. इस दिन हम अपनी पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाने के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज और प्यार भरे गिफ्ट्स देते हैं. अक्सर लोग सिर्फ केक काटने तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत और क्रिएटिविटी दिखाएं, तो आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे और भी एक्स्ट्रा स्पेशल बन सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको कुछ शानदार और यूनिक गिफ्ट आइडियाज बताते हैं, जिन्हें देखकर आपकी गर्लफ्रेंड का चेहरा खुशी से खिल उठेगा. ये गिफ्ट सिर्फ सामान्य चीजें नहीं हैं, बल्कि इन्हें आप थोड़े पर्सनल टच के साथ और भी यादगार बना सकते हैं.
1. हुडी गिफ्ट करें – सर्दियों के मौसम में लड़कियों को हुडी पहनना बहुत पसंद होता है. आप अपनी गर्लफ्रेंड के फेवरेट कलर की हुडी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप इसे और भी स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इसके साथ एक हैंड मेड गिफ्ट कार्ड भी जोड़ सकते हैं, जिसमें आप अपनी इमोशन लिखें. इससे यह गिफ्ट सिर्फ एक कपड़े का आइटम नहीं रहेगा, बल्कि प्यार भरी यादों वाला गिफ्ट बन जाएगा.
2. कस्टमाइज्ड पेंडेंट दें – हर लड़की को पेंडेंट गिफ्ट करना अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप कुछ यूनिक देना चाहते हैं तो कस्टमाइज्ड पेंडेंट सबसे बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आप पेंडेंट के अंदर उनके नाम का पहला अक्षर या बर्थ डेट का डिजिट उकेरवा सकते हैं. यह सिर्फ एक गहना नहीं होगा, बल्कि उनकी यादों और आपके प्यार की निशानी बन जाएगा.
3. फोटो फ्रेम कोलाज बनाएं – अगर आप कुछ और पर्सनल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो फोटो फ्रेम कोलाज एक बहुत अच्छा आइडिया है. इसके लिए आप 5-6 अलग साइज के फोटो फ्रेम खरीद सकते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के जीवन के सबसे खास पलों की 5-8 तस्वीरें इसमें सजाकर गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो हर फ्रेम में उन लोगों की फोटो भी रख सकते हैं जो उनके लिए बहुत जरूरी हैं. यह गिफ्ट उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा.
4. प्यारा सा हैंपर गिफ्ट सेट करें – लड़कियों को क्यूट और प्यारी चीजें बहुत पसंद होती हैं. ऐसे में आप उन्हें बर्थडे पर क्यूट हैंपर गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आप टेडी बियर, आर्टिफिशियल रेड रोज, कीचेन, चॉकलेट्स और अन्य छोटे प्यारे आइटम डाल सकते हैं. यह गिफ्ट न सिर्फ देखने में सुंदर होगा बल्कि पाकर उन्हें बहुत खुशी भी मिलेगी.
5. परफ्यूम सेट गिफ्ट करें – लड़कियों को अलग-अलग खुशबू वाले परफ्यूम बहुत पसंद होते हैं .आप अपनी गर्लफ्रेंड को 3 से 4 अलग-अलग खुशबू वाले परफ्यूम का सेट गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट उनकी डेली लाइफ में भी काम आएगा और हर बार इसे यूज करते समय उन्हें आपका प्यार याद आएगा.
यह भी पढ़ें Mouth Ulcers: मुंह में बार-बार हो रहे हैं छाले तो हल्के में लेने की न करें गलती, हो सकती है ये बड़ी बीमारी
Read More at www.abplive.com