Stocks to Watch: Ola Electric, V2 Retail और IRB Infra समेत इन शेयरों पर रखें खास नजर, तेज हलचल की गुंजाइश – stocks to watch today lupin narayana hrudayala v2 retail websol trualt bioenergy irb infra alembic pharma max healthcare in focus on 17 november sensex nifty

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते इन स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मैक्स हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 74.3% बढ़कर ₹491.3 करोड़ और रेवेन्यू 25% उछलकर ₹2,135.5 करोड़ पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वी2 रिटेल ₹1.93 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹17.23 करोड़ के मुनाफे में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 86.5% उछलकर ₹708.6 करोड़ पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नारायण ह्रदयालय का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.60% बढ़कर ₹258.3 करोड़ और रेवेन्यू 20.3%% उछलकर ₹1,643.8 करोड़ पर पहुंच गया।

GMR Power and Urban Infra

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जीएमआर पावर एंड इंफ्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 248.2% बढ़कर ₹888.4 करोड़ और रेवेन्यू 30.8% उछलकर ₹1,810.4 करोड़ पर पहुंच गया।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 82.9% गिरकर ₹78 करोड़ और रेवेन्यू 25.6% फिसलकर 1,851.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस जीरो से ₹219.3 करोड़ पर पहुंच गया।

ओला इलेक्ट्रिक ने देश भर में अपने प्रमुख स्टोर्स पर 4680 भारत सेल से चलने वाले गाड़ियों की टेस्ट राइड शुरू कर दी है। S1 Pro+ (5.2 kWh) कंपनी का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जो स्वदेशी 4680 भारत सेल बैटरी पैक से लैस है।

बल्क डील्स

नीदरलैंड की प्रमोटर सैजिलिटी बीवी ने सैजिलिटी के 76.9 करोड़ इक्विटी शेयर (16.4% हिस्सेदारी) ₹47.6 प्रति शेयर की दर से ₹3,660.44 करोड़ में बेच दिए। सितंबर 2025 तक इसकी कंपनी में 67.38% हिस्सेदारी थी। इसमें से 22.05 करोड़ शेयर (4.71% हिस्सेदारी) ₹1,049.65 करोड़ में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी यूनिफी कैपिटल और उसके यूनिफी ब्लेंड फंड 2 ने खरीद लिए। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भी 3.13 करोड़ शेयर ₹149.39 करोड़, सोसाइटी जेनरल ने 8.48 करोड़ शेयर ₹403.75 करोड़, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की तरफ से नॉर्गेस बैंक ने ₹176.59 करोड़ में 3.71 करोड़ शेयर और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने ₹131.47 करोड़ में 2.76 करोड़ शेयर खरीद लिए।

ब्लॉक डील्स

फर्स्ट वाटर कैपिटल एडवाइजर्स की फर्स्ट वाटर फंड ने ₹120 प्रति शेयर की दर से ₹31.2 करोड़ में रेन इंडस्ट्रीज के 26 लाख अतिरिक्त शेयर (0.77% हिस्सेदारी) खरीदे। इनमें से 12 लाख शेयर हरेश टीकमदास कासवानी ने ₹14.4 करोड़ में और 14 लाख शेयर के2 फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट ने ₹16.8 करोड़ में बेचे हैं।

Shaily Engineering Plastics

प्रमोटर्स- अमित महेंद्र सांघवी और लक्ष्मण सांघवी ने शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के 1.5 लाख शेयर (0.32% हिस्सेदारी) ₹2,585.1 प्रति शेयर की दर से ₹38.77 करोड़ में बेच दिए। ये शेयर मॉर्गन स्टेनली आईएफएससी फंड, एसआई इन्वेस्टमेंट्स ब्रोकिंग और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं।

मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने यूबीएस एजी से ₹36.28 करोड़ में ₹257.5 प्रति शेयर की दर से पाइन लैब्स के 14.09 लाख शेयर (0.1% हिस्सेदारी) खरीदी है।

अरफिन इंडिया, बलरामपुर चीनी मिल्स, ईपीएल, जीएमएम फौडलर, गोपाल स्नैक्स,

एचबी पोर्टफोलियो, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज और सूर्या रोशनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज और बैद फिनसर्व के राइट्स तो एल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी एक्स-डेट है।

आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com