Khatron Ke Khiladi: सलमान खान के दबंग टूर पर निकलने के बाद बिग बॉस के वीकेंड का वार की जिम्मेदारी इस बार फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने संभाली है. उनके साथ शो में तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर, जैकलीन फर्नांडीज और स्टेबिन बेन जैसे सेलिब्रिटी भी शामिल हुए.
रोहित शेट्टी की एंट्री ने शो में नया ड्रामा भी जोड़ दिया, जहां उन्होंने एक तरफ अमाल मलिक को धमकियों पर फटकार लगाई, वहीं फराह खान के सोलो गेम की जमकर तारीफ की. इस बीच उन्होंने अपने पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन (खतरों के खिलाड़ी सीजन 15) को लेकर बड़ी अपडेट दी है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.
खतरों के खिलाड़ी को लेकर रोहित शेट्टी की अपडेट
शो के दौरान रोहित शेट्टी ने अपने चर्चित स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन पर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि शो अगले साल वापस आने वाला है और इस बार दर्शकों को कई नए प्रतियोगी देखने को मिलेंगे, जो खतरों का डटकर सामना करेंगे.
रोहित शेट्टी ने कहा, “दर्शक नाराज थे कि इस साल सीजन नहीं आ सका, लेकिन अगले साल खतरों के खिलाड़ी वापस आ रहा है.” उनका यह बयान शो के बंद होने की अफवाहों के बीच आया है, जिससे फैंस में फिर से उत्साह लौट आया है.
10 सालों से होस्टिंग की कमान संभाल रहे हैं रोहित शेट्टी
‘खतरों के खिलाड़ी’ के शुरुआती सीजन में अक्षय कुमार होस्ट थे, लेकिन सीजन 5 से यह जिम्मेदारी रोहित शेट्टी के हाथों में आ चुकी है. उम्मीद है कि आने वाले सीजन में भी वह इसी भूमिका में नजर आएंगे.
पिछले सीजन का विनर कौन था?
शो के पिछले सीजन यानी ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में निमृत कौर, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, और करण वीर मेहरा जैसे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें से शानदार प्रदर्शन के बाद करण वीर मेहरा को विजेता घोषित किया गया.
यह भी पढ़ें- Prem Chopra Discharged: सीने में दर्द और सांस की तकलीफ के बाद प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें अब कैसी है तबियत
Read More at www.prabhatkhabar.com
