Congo Mine Bridge Collapse Video: दक्षिण-पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में भयानक पुला हादसा हुआ है. कोबाल्ट की खदान धंसने से पुल ढह गया और करीब 50 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा लुआलाबा प्रांत के मुलोंडो शहर में कलांडो माइन में हुआ और हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लुआलाबा के गृह मंत्री रॉय कौम्बा ने 32 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.
इस वजह से धंसी खदान और टूटा पुल
गृह मंत्री रॉय कौम्बा मायोंडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हादसे की पुष्टि की और बताया कि भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण खदान बंद थी. कोई काम नहीं किया जा रहा था और मजदूरों की एंट्री भी बैन थी, बावजूद इसके अवैध तरीके से माइनिंग में काम चल रहा था और मजदूर खदान में जबरन घुस गए थे, जिन्हें रोकने के लिए सिक्योरिटी ने फायरिंग की तो मजदूरों में भगदड़ मच गई और वे पुल की ओर दौड़े, जिससे खदान धंस गई और पुल ढहने से मलबा उनके ऊपर गिर गया.
दम घुटने और मलबे में दबने से मौत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कई लोग खदान के अंदर खड़े हैं और अचानक खदान का एक हिस्सा ढह जाता है. फिर लोग भागने लगते हैं तो खदान और पुल भरभराकर लोगों के ऊपर गिर जाते हैं, जिससे धूल का गुबार उड़ता है. चीख पुकार मच जाती है और लोग एक दूसरे के ऊपर गिर जाते हैं. धूल के गुबार में दम घुटने से और मलबे के नीचे दबने से लोगों कीम मौत हुई. मानवाधिकार आयोग ने हादसे में सेना, पुलिस और लोगों की भूमिका की जांच करने की मांग की है.
Read More at hindi.news24online.com