Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने मजेदार रील्स और खूबसूरत फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी मौका मिलते ही वह नए रील्स बनाकर अपने दर्शकों को सरप्राइज करती रहती हैं. हाल ही में रानी ने शहनाज गिल के नए पंजाबी गाने ‘खंड लगदी’ पर एक प्यारा सा डांस वीडियो शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
‘खंड लगदी’ पर रानी का गजब का डांस
इस वीडियो में रानी चटर्जी पिंक अनारकली ड्रेस में ‘खंड लगदी’ पर झूमती दिखाई दे रही हैं. उनका एनर्जेटिक डांस और एक्सप्रेशन फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं. रानी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “मैं खंड तो हा क्यों???”
वीडियो पोस्ट हुए अभी सिर्फ 9 घंटे ही हुए हैं, लेकिन इसे 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार रेड हार्ट और फायर इमोजी भेजकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
‘हम हई जेठानी’ का ट्रेलर रिलीज
रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का ट्रेलर हाल ही में B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में रानी घर की सबसे बड़ी बहू का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनिल नैनन हैं, जबकि इसका निर्माण संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी ने किया है. वहीं, स्टार कास्ट के रूप में रानी चटर्जी के साथ सोनाली मिश्रा, अयाज खान, प्रेम डूबे, खुशी झा, गोलू तिवारी, रितेश उपाध्याय, रागिनी यादव, प्रकाश जैस, हर्ष राज, आदर्श गोयल और लोटा तिवारी जैसे कलाकार शामिल हैं.
फिल्म रिश्तों में प्यार, खटास और पारिवारिक भावनाओं को दिखाती है. ट्रेलर में रानी का किरदार अपने देवर-देवरानी के लिए प्यार और जिम्मेदारी निभाता नजर आता है. दर्शक इस नए अवतार में रानी चटर्जी को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का रोमांटिक सॉन्ग ‘सुगी के प्रणवा’ आउट, आस्था सिंह की सादगी और रोमांटिक एक्सप्रेशन ने बढ़ाई गाने की खूबसूरती
Read More at www.prabhatkhabar.com
