
Market Trade Setup: बिहार चुनाव में NDA के पक्ष में आए जनादेश के बाद शेयर बाजार में बुलिश रुझान मजबूत हुआ है। पिछले सत्र में भारी बिकवाली से उबरते हुए निफ्टी 50 ने 25,910 के लेवल पर दो-सप्ताह का उच्चतम क्लोजिंग दी। टेक्निकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, मोमेंटम इंडिकेटर्स और टेक्निकल चार्ट्स में जबरदस्त मजबूती दिख रही है, जो बाजार में और तेजी आने का स्पष्ट संकेत है। निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनाई है, जो मजबूत खरीदारी दिखाती है। हालांकि 26,000 का लेवल अभी भी सबसे बड़ा रजिस्टेंस बना हुआ है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
निफ्टी और बैंक निफ्टी में कहां है मजबूती, कहां है रुकावट?
बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि सूचकांकों में आई तेजी अब रुकावटों को तोड़ने की तैयारी में है, लेकिन अहम सपोर्ट लेवल पर नजर रखना जरूरी है।
निफ्टी 50 के लिए 26,000 की चुनौती
निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनाई है, जो मजबूत खरीदारी दिखाती है। RSI 60 से ऊपर (62.24) है और MACD लाइन की ओर झुक रहा है, ये सभी कारक तेजी के संकेत दे रहे हैं। हालांकि 26,000 का स्तर अभी भी सबसे बड़ी रुकावट बना हुआ है, क्योंकि इस स्ट्राइक पर 1.36 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट (OI) मौजूद है। इसके बाद 26,500 पर भी बड़ी रुकावट है। वहीं निफ्टी के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट 25,500 पर है, जहां 87.49 लाख पुट OI मौजूद है। जब तक इंडेक्स 25,700 के ऊपर बना रहता है, तेजी बरकरार रहने की संभावना है।
बैंक निफ्टी कर सकता है तेजी का नेतृत्व
बीते सप्ताह के आखिरी दिन बैंक निफ्टी लगातार तीसरी बार डाउन ट्रेंडलाइन के ऊपर टिका रहा जो अब एक सपोर्ट बन गया है। शुक्रवार को बैंक निफ्टी 58,518 पर एक नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। RSI 70 के करीब (67.08) है, जो मजबूत खरीदारी के मूड को दर्शाता है। बैंक निफ्टी के तात्कालिक रुकावट 58,735 और फिर 59,000–60,000 के जोन में है। वहीं इसके लिए सबसे बड़ा सपोर्ट 58,180 पर है। ऑप्शन डेटा के अनुसार, 58,500 पर कॉल और पुट OI दोनों सबसे अधिक हैं, जिसका मतलब है कि यह लेवल पिवट पॉइंट का काम करेगा।
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली ऑप्शंस डेटा के अनुसार, अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 26,000 स्ट्राइक पर देखा गया जहां 1.36 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स हैं। यह स्तर शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए एक रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। इसके बाद, 26,500 स्ट्राइक (1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स) और 26,200 स्ट्राइक (91.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पर अधिकतम ओपन इंटरेस्ट है।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
पुट साइड पर, 25,500 स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट है, जहां 87.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स हैं, जो निफ्टी के लिए एक मुख्य सपोर्ट लेवल के रूप में कार्य कर सकता है। इसके बाद, 25,800 स्ट्राइक (83.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 25,700 स्ट्राइक (79.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पर ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली ऑप्शंस डेटा के अनुसार, 58,500 स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट है, जिसमें 19.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स हैं। यह स्तर शॉर्ट टर्म में सूचकांक के लिए एक मुख्य रजिस्टेंस लेवल के रूप में कार्य कर सकता है। इसके बाद, 60,000 स्ट्राइक (12.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 59,000 स्ट्राइक (11.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पर ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
पुट साइड पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट 58,500 स्ट्राइक पर देखा गया, जहां 17.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स हैं, जो सूचकांक के लिए एक मुख्य सपोर्ट लेवल के रूप में कार्य कर सकता है। इसके बाद 58,000 स्ट्राइक (14.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 57,000 स्ट्राइक (11.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पर ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है।
संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX सूचकांक गिरकर 11.94 पर आ गया है, जो बुलिश निवेशकों के लिए बड़ी राहत की बात है। VIX का 10 और 100-डे EMAs से नीचे रहना बाजार में तेजी के लिए अच्छी स्थिति बनाता है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो(PCR) पिछले सत्र के 1.1 की तुलना में 14 नवंबर को गिरकर 0.92 पर आ गया। यहां आपको बता दें कि 0.7 से ऊपर या 1 के पार PCR का जाना आम तौर पर तेजी का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी का संकेत होता है।
एफआईआई-डीआईआई एक्शन
बाजार में फिलहाल विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बिकवाल बने हुए हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बड़े पैमाने पर खरीदारी जारी रखी है, जिससे बाजार को नीचे गिरने से रोकते हुए मजबूत सपोर्ट मिला है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: SAIL
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com