De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के इस सीक्वल ने दर्शकों को एक बार फिर रिलेशनशिप ड्रामा, एज-गैप रोमांस और मनोरंजक कॉमेडी का डोज देने का वादा किया है. अब तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुकी है और फिल्म का शुरुआती प्रदर्शन काफी मजबूत माना जा रहा है. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
दे दे प्यार दे 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब रिलीज के तीसरे दिन, Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने शाम 6 बजे तक 9.04 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं.
इसके साथ फिल्म का कुल तीन दिनों का कलेक्शन बढ़कर 30.04 करोड़ रुपये हो गया है. शाम और नाइट शोज की तेजी के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.
धड़क 2 और मालिक पर भारी पड़ी ‘दे दे प्यार दे 2’
तीन दिन में ही फिल्म ने तृप्ति डिमरी की धड़क 2 (23.42 करोड़) और राजकुमार राव की मालिक (25.04 करोड़), दोनों फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
इस प्रदर्शन से साफ है कि वीकेंड पर ‘दे दे प्यार दे 2’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
फिल्म की स्टारकास्ट और खास बातें
सीक्वल में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी करती है. इस बार फिल्म में नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है, जिनमें आर. माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दास जैसे कलाकार शामिल हैं.
फिल्म का निर्देशन अंशुल गर्ग ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi की वापसी को लेकर रोहित शेट्टी ने दी बड़ी अपडेट, बताया कब आएगा अगला सीजन
Read More at www.prabhatkhabar.com
