पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार हुई है। हार के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने अपनी पार्टी राजद और परिजवार का त्याग कर दिया है। रोहणी ने कहा कि ब मेरा उनसे तेजस्वी और उन लोगों से कोई वास्ता नहीं है। रोहणी के इस बयान के बाद तेज प्रताप यादव आगबबूला हो गए है। उन्होने कहा कि बहन का अपमान नहीं सहेंगे और सभी विरोधियों पर सुर्दशन चक्र चलेगा।
पढ़ें :- लालू की बेटी का मायके में बेइज्जती पर छलका दर्द, बोलीं-आप सब मेरे जैसी गलती कभी न करें, किसी घर न हो रोहिणी जैसी बेटी …
आख़िर चल क्या रहा है लालू परिवार में ?
‘हमारी बहन का जो अपमान करेगा उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा’
– तेज प्रताप यादव का
चुनाव से पहले तेजप्रताप यादव ने घर छोड़ दिया था और अब चुनाव के बाद रोहिणी आचार्य ने…. pic.twitter.com/nubwEpCzI4
पढ़ें :- पहले भाई अब बहन से भी टूटा तेजस्वी यादव का रिश्ता , निशाने पर ‘जयचंद’ संजय
— Prerna Yadav (@prerna_yadav29) November 16, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटे जीत कर महागठबंधन को करारी हार दी है। इस हार की जिम्मेवारी न राजद नेता तेजस्वी यादव ने ली और ना हीं राहुल गांधी। शनिवार को हार की जिम्मेवारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी यादव ने ली है। हार के बाद रोहिणी आचार्य ने परिवार और पार्टी से संबंध तोड़ने की बात तक कह दी है। रोहणी ने कहा कि संजय और रमीज के खिलाफ बोलने पर घर में मुझ पर चप्पल उठाया गया। उन्होने कहा कि अब मेरा उनसे भाई तेजस्वी यादव, पार्टी और उन लोगों से कोई वास्ता नहीं है। वहीं बहन रोहणी समर्थन में तेज प्रताप यादव उतर आए है। उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदो परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी। जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। अब सुदर्शन चक्र चलेगा।
पढ़ें :- बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने स्वीकारी हार, कहा- गरीबों के बीच बुलंद करते रहेंगे आवाज
Read More at hindi.pardaphash.com