अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘सरसों के साग’ ने मचाया धूम, ट्यूब टॉप में बेहद हसीन लगी सपना चौहान

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना आज सुबह 7 बजे रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी सॉन्ग का नाम ‘सरसों के साग’ है. सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. कल्लू के नये सॉन्ग वीडियो पर मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही है.

अरविंद अकेला कल्लू का नया सॉन्ग ‘सरसों के साग’ हुआ आउट

भोजपुरी सॉन्ग का नाम ‘सरसों के साग’ को अरविंद अकेला कल्लू और खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. गाने में सपना चौधरी काफी ग्लैमरस लग रही है. ट्यूब टॉप में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही है. सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर विक्की वोक्स है और इसके डायरेक्टर रौनक राउत है. गाने पर तेजी से व्यूज आ रहे हैं और इसपर कमेंट्स भी खूब सारे आ रहे हैं.

यूजर्स के कमेंट्स

‘सरसों के साग’ पर एक मीडिया यूजर ने लिखा, एकदम झक्कास वीडियो गाना. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा गाना है अरविंद अकेला कल्लू भाई. एक यूजर ने लिखा, कल्लू भैया जी जाड़ा स्पेशल सांग लेके आइये. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा, भैया मजा हो गया. एक यूजर ने लिखा, भैया ये सॉन्ग सुपरहिट है.

अरविंद अकेला कल्लू के ये गाने हुए हैं काफी वायरल

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टिंग है. अरविंद के कई गानों पर यूजर्स ने खूब प्यार बरसाया है. उनका गाना टिकुलिया, नजरिया के बान, और कमरिया के हड्डी काफी वायरल हुआ था. उनका गाना ‘पूजा माई खातिर’ नवरात्रि के मौके पर रिलीज हुआ था, जिसपर दर्शकों ने बहुत प्यार बरसाया था. बता दें कि एक्टर ने ‘बोलता मुरगवा कुकड्डू कू’ सॉन्ग गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: बिहार चुनाव में हार के बाद के बाद खेसारी लाल का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- मुझे आप लोगों से कोई शिकवा नहीं

Read More at www.prabhatkhabar.com