प्रमोटर ने बेची कंपनी की 16.4% हिस्सेदारी, शेयर फिर भी उछले, एक साल में 80% बढ़ा शेयर – sagility share price promoter offloads 16 4 percent stake in company institutional investors pick up

Sagility Shares: सैजिलिटी लिमिटेड के शेयरों में इस हफ्ते शुक्रवार 14 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी। अब जानकारी मिली है कि इस ब्लॉक डील में कंपनी की नीदरलैंड स्थित प्रमोटर सैजिलिटी बी वी (Sagility B V) ने कंपनी में अपनी 16.4% हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि इस ब्लॉक डील के बावजूद सैजिलिटी के शेयरों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिली थी।

स्टेक सेल के तुरंत बाद सैजिटिली (Sagility) का शेयर 5.6% उछलकर 53.28 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले कुछ हफ्तों से चल रही कंसॉलिडेशन रेंज से यह शेयर ऊपर निकला, और वॉल्यूम भी औसत से काफी ज्यादा रहा।

प्रमोटर ने कंपनी के कुल 76.9 करोड़ शेयर बेचे, जो कंपनी की 16.4% हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 47.6 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचा गया। इस ब्लॉक डील का कुल मूल्य 3,660.44 करोड़ रुपये रहा।

सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, सैजिलिटी लिमिटेड में प्रमोटर की हिस्सेदारी 67.38% थी, जो अब इस सौदे के बाद घटकर लगभग 51% रह गई है।

दिग्गज निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

सैजिलिटी के प्रमोटरों ने जो हिस्सेदारी बेची है, उसका एर बड़ा हिस्सा ग्लोबल और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदा है। सबसे बड़ा खरीदार यूनिफाई कैपिट (Unifi Capital) रही।

Unifi Capital और उसके Unifi Blend Fund 2 ने कंपनी के 22.05 करोड़ शेयर (4.71% हिस्सा) खरीदे, जिसकी वैल्यू 1,049.65 करोड़ रुपये है।

दूसरे प्रमुख खरीदार

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने सैजिलिटी के 3.13 करोड़ शेयर 149.39 करोड़ रुपये में खरीदे, जबकि सोसाइटी जेनरल ने 8.48 करोड़ शेयर 403.75 करोड़ रुपये में खरीदे। इसके अलावा, नॉर्जेस बैंक ने सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल की ओर से 176.59 करोड़ रुपये के 3.71 करोड़ शेयर खरीदे, और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने 131.47 करोड़ रुपये में 2.76 करोड़ शेयर खरीदे।

Rain Industries में भी ब्लॉक डील

रेन इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 2.44% गिरकर 116.87 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह लगातार आठवां कारोबार दिन है जब शेयर में गिरावट आई है। First Water Fund ने इस कंपनी के 26 लाख शेयर, जो इसकी 0.77% हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदा गया, जिसकी कुल वैल्यू 31.2 करोड़ रुपये रही।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com