Donald Trump Cuts Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए खाने-पीने की कुछ चीजों पर लगा टैरिफ घटा दिया है. उन्होंने शुक्रवार को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करके टैरिफ घटाने का ऐलान किया और कहा कि जिन लोगों को शिकायत थी कि टैरिफ के कारण खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई हैं, उन्हें बड़ी राहत दे रहा हूं. जिन चीजों का टैरिफ घटा है, उनमें कॉफी, चाय, सीजनल फ्रूट, जूस, कोको, मसाले, केले, संतरे, टमाटर, मांस, एवाकाडो, नारियल, अनानास, सूखे मेवे शामिल हैं.
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com