लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर सबकी नजरें टिकी हैं कि आरजेडी से निष्कासित होने के बाद वे अपने दम पर चुनाव जीतते हैं या क्या होता है. उन्होंने वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है. शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को मतगणना होनी है. इस बीच गुरुवार की देर रात वे निरीक्षण करने के लिए मतगणना केंद्र पहुंच गए.
तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के प्रमुख हैं. महुआ सीट से अपनी ही पार्टी के सिंबल से मैदान में हैं. आधी रात में प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने राजनारायण कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि हम देखने आए थे. व्यवस्था ठीक है.
#WATCH हाजीपुर, बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने राजनारायण कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। #BiharElection2025 pic.twitter.com/B4M7zLcLpu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2025
सुनील सिंह को बताया फालतू आदमी
इस दौरान तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि 2020 जैसा कुछ हुआ तो इस बार बिहार में नेपाल जैसा नजारा होगा. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो फालतू आदमी हैं. उनकी बात की कोई वैल्यू नहीं है. ये सब बेकार लोग हैं.
#WATCH हाजीपुर, बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम देखने आए थे। व्यवस्थाएँ ठीक हैं…”
राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, “वह ‘फालतू आदमी’ है, उसकी बेतुकी बातों की कोई अहमियत नहीं है…” https://t.co/ywcoNW1qCu pic.twitter.com/TMCttguILk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2025
सुनील सिंह के भड़काऊ बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारा तो दल अलग है. एफआईआर हुई है तो अच्छी बात है. ऐसे घटिया लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं इस पर आपका क्या कहना है? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम तो अभी देखकर आए हैं, ऐसी तो कोई बात नहीं है.
बता दें कि महुआ सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां से आरजेडी ने मुकेश रोशन को टिकट दिया है. वे वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. तेज प्रताप यादव महुआ से पहले विधायक रह चुके हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस सीट से किसकी जीत होती है. अगर तेज प्रताप यादव जीते तो उनका जलवा माना जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘वो दृश्य देखने को मिलेगा जो नेपाल में…’, रिजल्ट से पहले RJD MLC सुनील सिंह का विवादित बयान
Read More at www.abplive.com