
Tata Motors Q2 Results: अब अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत काम कर रही टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (Tata Motors CV) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को इस तिमाही में ₹867 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹498 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया था। यह कंपनी के डिमर्जर के बाद पहला रिजल्ट है।
Tata Capital में निवेश से घाटा बढ़ा
टाटा मोटर्स ने बताया कि इस तिमाही का घाटा मुख्य रूप से Tata Capital में हाल ही में निवेश पर हुए Mark-to-Market (MTM) Losses की वजह से आया है। टाटा मोटर्स के शेयर हाल ही में यात्री वाहन (Passenger Vehicle) सेगमेंट के डिमर्जर के बाद अलग से लिस्ट हुए थे। इससे कंपनी के वित्तीय नतीजों पर अस्थायी असर पड़ा है।
रेवेन्यू बढ़ा, खर्च में उछाल
टाटा मोटर्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़कर ₹18,585 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹17,535 करोड़ था। हालांकि, कंपनी के कुल खर्च (Expenses) में 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और यह ₹19,296 करोड़ तक पहुंच गया। खर्च में यह तेज उछाल कंपनी के मुनाफे पर भारी पड़ा।
त्योहारी सीजन में ग्रोथ की उम्मीद
टाटा मोटर्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में प्रदर्शन मजबूत रहने की उम्मीद है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत, उपभोग (Consumption) में सुधार और GST सुधारों (Reforms) के असर से ट्रक और टिपर की मांग बढ़ने की संभावना है।
कंपनी ने कहा, ‘कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग गतिविधियां तेजी पकड़ रही हैं। इससे कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में सुधार होगा। हमारे नए लॉन्च और ग्राहक-केंद्रित प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
फोकस रहेगा मुनाफे और मार्जिन पर
Tata Motors ने कहा कि उसका ध्यान अब लाभदायक ग्रोथ (Profitable Growth) पर रहेगा। कंपनी ने बताया कि लक्ष्य है कि व्यवसाय डबल डिजिट EBITDA मार्जिन, मजबूत कैश फ्लो, और ऊंचा रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) हासिल करे। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मजबूत मांग और नई ग्रोथ स्ट्रैटेजी से कंपनी फिर से प्रॉफिट की राह पर लौट आएगी।
Tata Motors मोटर्स के शेयर
टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को नतीजों से पहले 1.03% की गिरावट के साथ 398.00 रुपये बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी सेशन में स्टॉक 1.56% नीचे आया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com