मनी लॉन्ड्रिंग…100 मिलियन डॉलर की रिश्वत, जंग के बीच बड़ी मुसीबत में फंसे जेलेंस्की

Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अब एक तरफ रूस से परेशान हैं, तो अब उनको एक नई परेशानी ने घेर लिया है. दरअसल, जेलेंस्की अभी करप्शन के इल्जाम झेल रहे हैं. 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत लेने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप लगे हैं. हालांकि, ये इल्जाम डायरेक्ट जेलेंस्की पर नहीं, बल्कि उनके सहयोगी और उनकी पूर्व कंपनी क्वार्टल 95 के सह-मालिक पर लगे हैं. इसके अलावा, फर्जी कागजों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप लगे हैं.

जेलेंस्की को तैमूर मिंडिच ने दिया धोखा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पूरा मामला जेलेंस्की की पुरानी कंपनी और तैमूर मिंडिच नाम के शख्स के साथ जुड़ा है. मिंडिच पर रिश्वतखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कहना है कि मिंडिच ने एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के ठेकेदारों से लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत और कमीशन लिया. इसके साथ ही फर्जी कंपनियों के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग भी की है. हालांकि, मिंडिच पहले ही यूक्रेन छोड़ चुके हैं.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com