रकुल प्रीत सिंह ने ऑन-स्क्रीन पिता आर. माधवन संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बेहद विनम्र इंसान हैं

De De Pyaar De 2: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे 2’ अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा में है. यह फिल्म 2019 में आई सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. 14 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है. फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, तथा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

फिल्म में इस बार एक्टर आर. माधवन, रकुल के पिता का किरदार निभा रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है. आइए बताते हैं उनका क्या कुछ कहना है.

आर. माधवन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

रकुल प्रीत सिंह ने आर. माधवन के साथ फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं. उनकी बेटी की भूमिका निभाना बहुत खास था. हमने सेट पर कई दिलचस्प बातचीत की और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. वह बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ बेहद विनम्र इंसान हैं.’

उन्होंने आगे कहा,“जब आपका को-एक्टर इतना मजबूत परफॉर्मर हो, तो आपका अपना अभिनय भी बेहतर होता है. उनसे मैंने सीखा कि सफलता के बावजूद जमीन से जुड़े रहना कितना जरूरी है.”

क्या है इस बार की कहानी?

सीक्वल में अजय देवगन एक बार फिर आशीष मेहरा के किरदार में और रकुल प्रीत सिंह आयशा खुराना की भूमिका में दिखाई देंगी. कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी. इस भाग में आशीष, आयशा के परिवार को अपने रिश्ते के लिए राजी करने की कोशिश करता है, जिसके चलते उनके बीच कई मजेदार, इमोशनल और अजीबोगरीब हालात पैदा होते हैं.

कुल मिलाकर यह फिल्म एक बढ़िया एंटरटेनमेंट पैकेज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: थामा, कांतारा चैप्टर 1, हक या एक दीवाने की दीवानीयत? बॉक्स ऑफिस पर कौन अव्वल और कौन फिसड्डी

Read More at www.prabhatkhabar.com