Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में प्रोपेगैंडा फैला रहा पाकिस्तान, फैक्ट चेक में सामने आया सच

Delhi Car Blast: पाकिस्तान को भारत की शांति कभी रास नहीं आती है. जब भी भारत में कोई मुसीबत आती है तो पाकिस्तान अपने झूठे प्रोपेगेंडा चलाने से बाज नहीं आता है. कुछ ही ऐसा ही हुआ सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में. इस हमले के बाद पूरा देश दंग रह गया था. वहीं, अब एजेंसियां इस बात की तह तक जाने में लगी है कि आखिर ये हमला कैसे हुआ. इस बीच पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया यूजर्स इसे फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन साबित करने में जुटे हुए हैं. जिसका फैक्ट चैक PIB ने कर दिया है.

PIB ने किया पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश

PIB ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा अकाउंट सक्रिय हो गए हैं और दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट को एक झूठा अभियान बताकर गलत सूचना फैलाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘ये दावे झूठे और निराधार हैं. ऐसे संदेश कभी भी फॉरवर्ड न करें. सतर्क रहें, प्रोपेगैंडा को कामयाब न होने दें. अगर आपको विस्फोट के संबंध में कोई संदिग्ध संदेश मिले, तो उसे हमारे साथ साझा करें.’

—विज्ञापन—

NIA करेगी दिल्ली कार ब्लास्ट मामले की जांच

वहीं, अब दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है. घटना के बाद पीएम मोदी ने साफ कहा कि ‘वारदात को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.’ मिली जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट मामले के तार यूपी और अन्य कई राज्यों से भी जुड़े हुए हैं.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com