Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर – top 20 stocks today november 11 investors and traders can make strong earnings in intraday by trading in these 20 stocks

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

Kec Intl मुनाफा 85 करोड़ रुपये से बढ़कर 161 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `5113 करोड़ से बढ़कर `6091 करोड़ रुपये पर आया।

साउथ सेंट्रल रेलवे से कंपनी को `144 करोड़ का ऑर्डर मिला।

घाटा 6,608 करोड़ रुपये से घटकर 5,524 करोड़ रुपये पर आया जबकि

आय 11,022 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,194करोड़ रुपये पर पहुंचा।

44 करोड़ के घाटे के मुकाबले `25 करोड़ का मुनाफा हुआ। आय 951 करोड़ से बढ़कर 1221 करोड़ रुपये पर रहा।

आय 354 करोड़ रुपये से बढ़कर 365 करोड़ रुपये और मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ रुपये पर रही।

डेली चार्ट पर इन्वर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है।

आय 311 करोड़ रुपये से बढ़कर 532 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि मुनाफा 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 51 करोड़ रुपये पर आया।

ट्रप ने कहा कि भारत के साथ डील जल्द होने की उम्मीद है। भारत के साथ टैरिफ कम करने पर विचार करेंगे। कुछ चीजों पर टैरिफ कम करने पर विचार करेंगे।

साप्ताहिक चार्ट पर बड़ा कप और हैंडल पैटर्न बना है। 14 नवंबर को कंपनी तिमाही नतीजे जारी करेगी।

टेक्निकल स्ट्रक्चर काफी अच्छा है। कंपनी 13 नवंबर को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com