TMKOC में टप्पू के किरदार में भव्य गांधी की वापसी पर शो के मेकर्स ने किया रिएक्ट, कहा- ये केवल अफवाहें हैं

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी की शो में वापसी की चर्चाओं ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भव्य, जिन्होंने 2017 में शो छोड़ा था, जल्द ही टीम में दोबारा शामिल होने वाले हैं. हालांकि, अब शो के निर्माताओं ने इन खबरों को पूरी तरह गलत और बेबुनियाद करार दिया है. आइए बताते हैं उनका क्या कुछ कहना है.

भव्य गांधी की वापसी पर मेकर्स का ऑफिशियल बयान

शो के प्रोडक्शन हाउस ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि भव्य गांधी की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी की खबरें फर्जी हैं. ये केवल अफवाहें हैं. हमारे वर्तमान टप्पू नीतीश भलूनी शानदार काम कर रहे हैं और दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं.”

नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने आगे कहा कि कलाकारों से जुड़े किसी भी बदलाव की आधिकारिक जानकारी सीधे प्रोडक्शन हाउस के द्वारा ही साझा की जाएगी, न कि सोशल मीडिया या अटकलों के माध्यम से.

शो में कमबैक को लेकर भव्य गांधी ने क्या कहा था?

हाल ही में हिंदी रश के साथ एक लेटेस्ट इंटरव्यू में भव्य से पूछा गया था कि क्या वह दोबारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा था “हां, क्यों नहीं. अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा. मुझे ऐसा लगेगा जैसे मेरी जिंदगी का क्लोजर पूरा हो गया हो.”

इसी के बाद से उनके कमबैक की चर्चा तेज हुई थी.

शो की लोकप्रियता बरकरार

असित कुमार मोदी का यह शो भारतीय टीवी इतिहास के सबसे लंबे समय से चल रहे और सबसे लोकप्रिय सिटकॉम्स में से एक है. शो अपने हल्के-फुल्के कॉमेडी, फैमिली ड्रामे और सामाजिक संदेशों की वजह से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है.

जेठालाल, दया, तारक मेहता, भिड़े, पोपटलाल और अन्य किरदार भारतीय घरों में पहचान बन चुके हैं. समय के साथ कई कलाकार शो से जुड़े और अलग हुए, लेकिन इसकी लोकप्रियता लगातार बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पुराने टप्पू ने दयाबेन की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट, कहा- वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं

Read More at www.prabhatkhabar.com