Nifty Outlook: 11 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से – nifty outlook for 11 november key levels expert view on support resistance and whether uptrend will continue

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने शुक्रवार को 25,300 के मजबूत ट्रेंडलाइन सपोर्ट से उछाल के बाद सोमवार को भी तेजी बनाए रखी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच इंडेक्स 82 अंक चढ़कर 25,574 पर बंद हुआ। इससे तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला टूट गया।

अब मंगलवार, 11 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी 50 के स्टॉक्स में Infosys, Bajaj Finance और HCL Tech टॉप गेनर्स रहे। वहीं Trent, Max Healthcare और Tata Consumer पर दबाव दिखा और ये आज के टॉप लूजर्स बने।

ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेहतर

ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.47% और स्मॉलकैप 100 में 0.35% की बढ़त दर्ज हुई। सेक्टरल इंडेक्स मिलाजुला प्रदर्शन करते दिखे। IT, Pharma और Metal इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं, Media, Realty और FMCG लाल निशान में खत्म हुए।

IT और Pharma शेयरों में 1% से ज्यादा की बढ़त रही। इसका कारण यह उम्मीद रही कि अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन टल सकता है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

FII की जोरदार वापसी

लगातार छह दिनों की बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी भी बाजार को सपोर्ट दे गई। शुक्रवार को FII ने 4,581 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी 6,675 करोड़ रुपये के नेट खरीदार रहे। इसके चलते तीन दिनों की गिरावट को पलटने में मदद मिली।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि फिलहाल बाजार ग्लोबल संकेतों के आधार पर सीमित दायरे में रह सकता है। हालांकि उनका मानना है कि अगर कॉरपोरेट नतीजे उम्मीद से बेहतर आते रहे और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में कोई सकारात्मक संकेत मिला, तो बाजार को ऊपर जाने का मजबूत सपोर्ट मिल सकता है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, महत्वपूर्ण सपोर्ट से निफ्टी की रिकवरी बाजार के पॉजिटिव सेंटिमेंट को मजबूत करती है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा ट्रेंड अभी भी बुलिश है। अगर निफ्टी 25,400-25,300 तक स्लिप भी करता है, तो इसे खरीदारी का मौका माना जा सकता है।’

शेट्टी का कहना है कि अगर निफ्टी 25,700 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो यह तेजी आगे बढ़कर इंडेक्स को 26,000 के स्तर तक ले जा सकती है।

ब्रेकआउट मिलने पर तेजी की उम्मीद

Centrum Broking के नीलेश जैन का भी कहना है कि बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर फिलहाल मजबूत है। उनके मुताबिक, 25,650 के ऊपर क्लियर ब्रेकआउट मिलने पर निफ्टी में तेजी आ सकती है और इंडेक्स 25,800 के स्तर की ओर बढ़ सकता है।

LKP Securities के रूपक डे का मानना है कि निफ्टी के लिए 25,600 का स्तर बेहद अहम है। इसके ऊपर मजबूत मूव मिलने पर साफ ट्रेंड दिखेगा। जब तक ऐसा नहीं होता, इंडेक्स साइडवेज यानी एक ही दायरे में घूमता रहेगा।

Vodafone idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में उछाल; AGR बकाया पर राहत की उम्मीद

HDFC Securities के विनय रजानी कहते हैं कि निफ्टी अभी कंसोलिडेशन फेज में है। उन्होंने बताया कि 50-day EMA (25,338) मजबूत सपोर्ट की तरह काम कर रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस 25,680 और 25,803 के स्विंग हाई पर दिखाई दे रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com