
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 87 करोड़ से बढ़कर 387 करोड़ रुपये पर रहा।
Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का मार्जिन 21% से बढ़कर 31% पर आया।
Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का मार्जिन 18% से बढ़कर 19% पर आया।
Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 106 करोड़ से बढ़कर 138 करोड़ रुपये पर रहा।
मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 38 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये पर रहा।
2 करोड़ के घाटे के मुकाबले 12 करोड़ का मुनाफा रहा जबकि Q2 में मार्जिन 2% से बढ़कर 5% हुआ ।
मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 119 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `828 करोड़ से बढ़कर `859 करोड़ रुपये पर आया।
HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक से जेट इंजन के लिए करार किया। करार के तहत F404-GE-IN20 जेट इंजन का सप्लाई होगा। HAL को 113 जेट इंजन जनरल इलेक्ट्रिक सप्लाई करेगी। तेजस 97 LCA Mk1A में जेट इंजन का इस्तेमाल होगा। F404-GE-IN20 इंजन की डिलीवरी 2027 से शुरु होगी।
मुनाफा 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 139 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 38 करोड़ रुपये से बढ़कर 273 करोड़ रुपये पर रहा।
हाल के उच्च स्तर से 12% नीचे है।
आशीष वर्मा की पसंद
कंसो मुनाफा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `1,875 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,346 करोड़ रुपये पर रही।
कंसो मुनाफा 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 260 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 6,057 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,856 करोड़ रुपये पर रही।
कंसो मुनाफा 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 84 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1223 करोड़ रुपये से बढ़कर 1436 करोड़ रुपये पर रही।
कंसो मुनाफा 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 359 करोड़ रुपये से बढ़कर 395 करोड़ रुपये पर रही।
ASTRAZENECA PHARMA <GREEN>
मुनाफा 38.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.2 करोड़ रुपये पर रहा। आय 408 करोड़ रुपये से बढ़कर 559 करोड़ रुपये पर रही।
NEULAND LABORATORIES <GREEN>
मुनाफा 48.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 129 करोड़ रुपये पर रहा। आय 315 करोड़ रुपये से बढ़कर 516 करोड़ रुपये पर रही।
USFDA को पुणे यूनिट में कोई आपत्ति नहीं मिली। प्लांट की जांच 3 से 6 नवंबर के बीच हुई थी ।
LUMAX AUTO TECHNOLOGIES <GREEN>
मुनाफा 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये पर रहा। आय 842 करोड़ रुपये से बढ़कर 1156 करोड़ रुपये पर रही।
VOLTAMP TRANSFORMERS <GREEN>
मुनाफा 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये पर रहा। आय 398 करोड़ रुपये से बढ़कर 483 करोड़ रुपये पर रही।
GUJARAT ALKALIES AND CHEMICALS <GREEN>
18.2 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 16.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। आय 990 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,083 करोड़ रुपये पर रही।
Nifty Strategy for Today:निफ्टी के लिए 25589-25667 पर बना है बड़ा सप्लाई जोन, इसके नीचे उछाल में करें बिकवाली
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com