बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का शुक्रवार को निधन हो गया। 81 साल की उम्र में जरीन खान अपनी आखिरी सांस ली। उसी दिन उनके बेटे जायद खान ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मां जरीन खान का अंतिम संस्कार किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। इन तस्वीरों में संजय खान से लेकर सुजैन खान तक दुख और गम के सागर में डूबे दिखाई दिए। वहीं, सुजैन खान ने अपनी मां जरीन खान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।आइए जानते हैं कि सुजैन खान ने अपनी पोस्ट में माँ के किए किया कुछ लिखा।
पढ़ें :- Bigboss 19: वूमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का होगा बिग बॉस 19 में धमाकेदार स्वागत
सुजैन खान का इमोशनल पोस्ट
अपनी मां जरीन खान को खोने के बाद से ही सुजैन खान दुखी और टूटी हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मां जरीन खान को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने मां के साथ की कुछ प्यारी यादें शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुजैन खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए कई खास पलों की झलक दिखाई।
मेरी भगवान, मेरी खूबसूरत मम्मी…’
इस वीडियो पोस्ट के साथ सुजैन खान ने कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही. सुजैन ने लिखा, ‘मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी भगवान, मेरी जिंदगी… हमारी खूबसूरत मम्मी… आप हमेशा हमारी गाइडिंग लाइट रहेंगी. आपने हम सबको अपनी तरह से जीना सिखाया है… ग्रेस और प्यार के साथ. काश हम सब भी आपकी तरह आधे भी अच्छे बन पाएं, तो हमारी जिंदगी खुशहाल होगी. हम आपसे प्यार से भी ज्यादा, जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं और अब जब तक हम सब दोबारा नहीं मिलते और एक साथ हंसते और नाचते नहीं हैं, आप स्वर्ग में फरिश्तों को प्यार करना सिखाना. वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि आप उनके साथ हैं. हैं.आप हमारे दिल अपने साथ ले गईं।
पढ़ें :- बिगबॉस से बेघर होने से पहले Abhishek Bajaj की खुली पोल, सलमान खान ने अशनूर कौर को दिखाया आईना
बॉलीवुड सितारों ने व्यक्त की संवेदना
उनकी इस पोस्ट पर अभय देओल, सोनल चौहान, रिया चक्रवर्ती, रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर, रवीना टंडन, प्रीति जिंटा, हुमा कुरैशी, महीप कपूर और करिश्मा तन्ना समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. सभी ने कमेंट सेक्शन में संवेदना व्यक्त की।
पढ़ें :- खेसारी लाल यादव को चुनाव लड़कर हो रहा अफसोस? बोले ‘मैंने अपना करियर दांव पर लगा दिया’
Read More at hindi.pardaphash.com