एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, BJP आगबबूला, पूछा- हाई सिक्योरिटी जोन में ये कैसे हुआ?


बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल-2 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग खुले में नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद छिड़ गया है. विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है.

वीडियो में नमाज पढ़ते दिखे लोग

जानकारी के मुताबिक, वीडियो में जो लोग नमाज पढ़ते दिख रहे हैं, वे मक्का जाने वाले यात्रियों के परिजन बताए जा रहे हैं. बताया गया कि एयरपोर्ट परिसर में पहले से ही एक निर्धारित नमाज रूम मौजूद है, इसके बावजूद उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा की. वायरल वीडियो में आसपास एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी ने सरकार से पूछे सवाल

यह वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता विजय प्रसाद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आईटी मंत्री प्रियांक खरगे से सवाल किया. उन्होंने लिखा, “बेंगलुरु एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल में यह कैसे अनुमति दी गई? क्या इन लोगों ने नमाज पढ़ने के लिए पहले से कोई अनुमति ली थी? यह एक हाई-सिक्योरिटी जोन है.” उन्होंने आगे लिखा, “सरकार आरएसएस की पथ संचलन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाती है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर आंख मूंद लेती है. यह गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है.”

नया दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार कर रही सरकार

वहीं, अब खबर है कि कर्नाटक सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक नया दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही ऐसा आदेश जारी कर सकती है, जिसके तहत किसी भी तरह की धार्मिक या राजनीतिक गतिविधि एयरपोर्ट परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित होगी. 

ये भी पढ़ें-

Bengaluru Central Jail: जेल में ISIS रिक्रूटर काट रहा मौज! VIP ट्रीटमेंट का खुलासा होने के बाद गुस्से में आए CM

Read More at www.abplive.com