PM Modi Dehradun Visit: PM मोदी का देहरादून दौरा! 8140 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, हाई अलर्ट पर प्रशासन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (9 नवंबर 2025) को देहरादून पहुंचने वाले हैं. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम की बात करें तो पीएम मोदी 11:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान (FRI) पहुंचेंगे, जहां पर उनके लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद वह 11:45 में उत्तराखंड के विकास से जुड़ी 8140 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून दौरे पर 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजधानी देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

अपडेट जारी है…

ये भी पढ़ें: ‘ये BJP इलेक्शन सिस्टम…’, वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, लगाए बड़े आरोप

Read More at www.abplive.com