Stock in Focus: इस साल 35% टूटा स्टॉक, अब सरकार से मिला ₹539 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर – stock in focus ashoka buildcon wins rs 539 crore railway order to upgrade traction to 2×25 kv

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ashoka Buildcon Ltd को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, अजमेर से ₹539.35 करोड़ (GST सहित) का नया प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को इसके लिए Letter of Acceptance (LoA) जारी कर दिया गया है।

Ashoka Buildcon इस प्रोडेक्ट के तहत रेलवे के मौजूदा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1 x 25 kV से 2 x 25 kV में अपग्रेड करेगी। इससे बिजली क्षमता दोगुनी हो जाएगी और ट्रेनें कम ऊपर्जा के साथ ज्यादा तेजी से चल सकेंगी। इसके साथ ही ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) को भी अपग्रेड किया जाएगा ताकि ट्रेनों की रफ्तार 160 kmph तक की जा सके।

कहां होगा काम?

प्रोजेक्ट में डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़े सभी काम शामिल हैं। यह अपग्रेडेशन अजमेर डिविजन के कई महत्वपूर्ण रूट्स पर किया जाएगा:

कुल मिलाकर यह प्रोजेक्ट 660 रूट किमी और 1,200 ट्रैक किमी में फैला है। भारत सरकार की ओर से यह ऑर्डर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर के चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (प्रोजेक्ट) ने दिया है। कंपनी को यह काम 24 महीनों में पूरा करना होगा।

Ashoka Buildcon के शेयर

Ashoka Buildcon का शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.77% गिरकर ₹199.16 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 13.35% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 15.53% नीचे आया है। वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टॉक 35.01% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 5.59 हजार करोड़ रुपये है।

Ashoka Buildcon का बिजनेस

Ashoka Buildcon इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो देशभर में हाईवे, एक्सप्रेसवे, पुल, रेलवे सिस्टम, मेट्रो, पावर ट्रैक्शन, इलेक्ट्रिफिकेशन, वाटर सप्लाई नेटवर्क और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का निर्माण करती है। कंपनी EPC (Engineering, Procurement and Construction) और BOT/Hybrid Annuity मोड में काम करती है।

इसके पोर्टफोलियो में सड़क निर्माण के साथ रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और ओवरहेड उपकरण अपग्रेडेशन जैसे हाई-टेक प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इससे यह मल्टी-सेगमेंट इंफ्रा कंपनी बन जाती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com