Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 10 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook sensex nifty closed flat know how they may move on november 10

Stock markets : 7 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय स्टॉक इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 94.73 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,216.28 पर और निफ्टी 17.40 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1962 शेयरों में तेजी, 2036 शेयरों में गिरावट और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि आईटी,कंज्यूर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और टेलीकॉम में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप में 0.2 फीसदी की बढ़त रही है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनरों में रहे,जबकि भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा और इंटरग्लोब एविएशन सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है। आज एक महीने से ज़्यादा की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट नजर आई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट रही,जबकि मिडकैप और निफ्टी बैंक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस हफ्ते निफ्टी के 38 शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है। हिंडाल्को, ग्रासिम और पावर ग्रिड सबसे ज़्यादा नुकसान में रहे हैं।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि निवेशकों के लिए सही वैल्यूएशन वाले लार्ज कैप शेयरों को चुनने और अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करने का यह सबसे अच्छा समय है। एफआईआई की बिकवाली ने फेयर वैल्यूएशन वाले लार्ज कैप शेयरों की कीमतों को घटा दिया है। इस समय खासकर बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में ग्रोथ की अच्छी संभावना दिख रही है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी को वर्तमान स्थितियों से उबरने के लिए 25,700 से आगे एक निर्णायकबढ़त दिखानी होगी। उसके बाद आगामी सत्र में भरोसा जमने के बाद आगे की तेजी देखने को मिल सकती है।

पीएल कैपिटल की टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख का कहना है कि डिड और स्मॉल कैप शेयर भी मुनाफावसूली के साथ अपने हालिया टॉप से नीचे आ गए हैं और अहम 50EMA जोन के करीब पहुंच गए हैं, जहां से कुछ सुधार और रुझान में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है और उसके बाद एक नई तेजी की उम्मीद की जा सकती है। अब निफ्टी के लिए 25,400 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है, जबकि ऊपर की ओर 25,700 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

पीएल कैपिटल के ही विक्रम कासट ने कहा कि 7 नवंबर को शेयर बाज़ार ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए,उतार-चढ़ाव भरे कारोबार का अंत सुस्ती के साथ किया। फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाज़ार में दिन के दौरान मज़बूत रिकवरी देखी गई, जबकि FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों ने सेंटीमेंट खराब किया। अगले सप्ताह में निवेशकों की नजर कंपनियों के नतीजों,ग्लोबर बाजार के संकेतों और विदेशी निवेश के आंकड़ों पर रहेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com