
Interarch Building Share Price: एक तरफ घऱेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में हैं। वहीं दूसरी तरफ इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस के शेयर रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर निवेशकों ने धड़ाधड़ खरीदारी शुरू की तो भाव 19% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 16.06% की बढ़त के साथ ₹2545.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.41% उछलकर ₹2619.05 तक पहुंच गया था।
कैसी रही Interarch Building के लिए सितंबर तिमाही?
इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस ने गुरुवार का इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। सितंबर तिमाही में बिल्डिंग मैटेरियल्स कंपनी का रेवेन्यू 52% उछलकर ₹491.1 करोड़ पर पहुंच गया तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट 65% बढ़कर ₹41.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 7.8% से 8.5% पर पहुंच गया। 31 जुलाई के आखिरी तक कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक ₹1,695 करोड़ रहा। 12 अक्टूबर को सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस के मनीश गर्ग ने कहा था कि वित्त वर्ष 2026 में 17.5% की ग्रोथ का अनुमान कायम है। उनका कहना है कि मांग मजबूत बनी हुई है मार्जिन में सुधार आगे भी जारी रहेगा।
अब तक कैसी रही शेयरों की चाल?
इंटरआर्क बिल्डिंग के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में पिछले साल 26 अगस्त 2024 को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को यह ₹900 के भाव पर मिला था जबकि BSE पर इसकी 1291.20 रुपये और NSE पर 1,299.00 रुपये पर एंट्री हुई थी। इसके ₹600 करोड़ के आईपीओ को पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू होने के बावजूद 93.79 गुना बोली मिली थी। घरेलू स्टॉक मार्केट में इसके शेयरों की 44% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी। इसके शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है और आज उछलकर यह ₹2,619.05 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक 191% मुनाफे में पहुंच गए। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 1 एनालिस्ट ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹3300 है।
इंटरआर्क बिल्डिंग में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
सितंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.43% है। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स में बात करें तो इसमें 3 म्यूचुअल फंड्स की 2.08%, 2 बीमा कंपनियों की 4.80% और ₹2 लाख तक के निवेश वाले 62,989 खुदरा निवेशकों की 20.91% हिस्सेदारी है। म्यूचु्अल फंड कैटेगरी में मिरे एसेट मल्टीकैप फंड की इसमें 1.39% हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com