अमेरिकी टैरिफ के चलते कई महीनों से भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास बनी हुई है। वहीं ट्रंप के भारत-पाक युद्ध रूकवाने के अनगिनत दावों ने इस रिश्तों को और खराब कर दिया है। लेकिन अब भारत अमेरिका के रिश्ते सुधरने की उम्मीद दिखाई दे रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप ने खुद बताया कि वह अगले साल भारत की यात्रा का प्लान बना रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं, उन्होंने मुझे भारत आने का निमंत्रण दिया है। वे एक महान व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत ने अब बड़े पैमाने पर रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। ट्रंप ने दावा किया कि पीएम मोदी ने रूस से खरीदारी काफी हद तक बंद कर दी है। वह मेरे मित्र हैं और हम बात करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान व्यक्ति हैं। कहा कि पीएम मोदी मेरे मित्र हैं और हम बात करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं जाऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और में वहां जाऊंगा।
यह भी पढ़ें: ‘बहुत-सी चीजों को मंजूरी मैं ही दूंगा…’, राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी को दी धमकी
बता दें कि नोबेल पुरस्कार, टैरिफ और एक तनावपूर्ण फोन कॉल से ट्रंप और पीएम मोदी संबंध बिगड़े थे। इसपर अमेरिकी मीडिया में भी रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इसके चलते आगामी क्वाड सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप के शामिल नहीं होने की चर्चा हो रही थी।
इससे पहले गत मंगलवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था कि राष्ट्रपति सकारात्मक हैं और भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में बहुत दृढ़ता से महसूस करते हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधे बात की थी, जब उन्होंने व्हाइट हाउस में कई उच्च पदस्थ भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में दिवाली मनाई थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका, रूस और चीन का होगा परमाणु निरस्त्रीकरण, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
Read More at hindi.news24online.com