Dividend Stocks: 17 कंपनियां देने वाली हैं ₹75 तक का डिविडेंड, आज 7 नवंबर को रिकॉर्ड डेट – 17 companies are giving upto rs 75 interim dividend record date is on november 7 hul ntpc bpcl dabur india shriram finance sanofi india navin fluorine

शेयर बाजार में लिस्टेड 17 कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को ₹75 प्रति शेयर तक का डिविडेंड बांटने वाली हैं। इन सभी कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नंवबर 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

HUL, NTPC, BPCL, Dabur India: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ₹19 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। NTPC की ओर से ₹2.75 और BPCL की ओर से ₹7.50 का अंतरिम डिविडेंड बांटा जाएगा। डाबर इंडिया हर शेयर पर ₹2.75 का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी।

Shriram Finance, Godrej Consumer, CAMS: श्रीराम फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स को ₹4.80 का ​अंतरिम डिविडेंड मिलेगा। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ₹5 का अंतरिम डिविडेंड देगी। CAMS ₹14 का अंतरिम डिविडेंड दे रही है।

Balkrishna Industries, Navin Fluorine, OCCL: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ₹4.80 का अंतरिम डिविडेंड देगी। नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल ₹6.50 का अंतरिम डिविडेंड देगी। OCCL की ओर से ₹1 का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।

Dr. Lal PathLabs, RR Kabel, Sanofi India: डॉ. लाल पैथलैब्स के शेयरहोल्डर्स को ₹7 का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा। आरआर केबल ₹4 और सनोफी इंडिया ₹75 का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है।

Manappuram Finance, Dr Agarwals Eye Hospital: मणप्पुरम फाइनेंस ₹0.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल की ओर से ₹3 का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।

Aptus Value Housing Finance India, Deep Diamond: एप्टस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। दीप डायमंड के शेयरहोल्डर्स को ₹0.10 का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।

Read More at hindi.moneycontrol.com