
Trading Strategy : सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रिकवरी की कोशिशें नाकाम हो गई है। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25550 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी दबाव कायम है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज की सबसे कमजोर कड़ी हैं। दोनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। मेटल शेयरों में सबसे तगड़ी बिकवाली आई है। मेटल इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा फिसला है। साथ ही डिफेंस, PSUs, कंज्यूमर गुड्स और रियल्टी इंडेक्स भी एक फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। वहीं IT, ऑटो और चुनिंदा FMCG में खरीदारी देखने को मिल रही है।
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव
ऐसे में आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार नीचे से रिकवर हुआ लेकिन इसकी ब्रेड्थ बहुत खराब है। आज पूरे दिन मिडकैप इंडेक्स ने अंडरपरफॉर्म किया है। Advance/Decline 1:3 पर है। आज दो बडे सेक्टोरल ट्रेंड का दिन है। पहला ट्रेंड ये है कि ग्रासिम-बिरला ओपस खबर के बाद पेंट शेयर दौड़े हैं। दूसरा ट्रेंड ये है कि ब्लू स्टार के गाइडेंस कट के बाद AC शेयर फिसले हैं।
बाजार: अब आगे क्या?
अनुज सिंघल की सलाह है कि अभी के लिए दोनों तरफ ट्रेड करें। अपनी पोजीशन्स को सिर्फ इंट्राडे रखें ज्यादा मुनाफे के लालच में नहीं आएं। छोटी-छोटी ट्रेड्स लें और सख्त SL रखें। निफ्टी के लिए 25,500-25,550 पर सपोर्ट और 25,650-25,700 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 57,500 पर सपोर्ट और 58,000 पर रेजिस्टेंस है।
कल के लिए रणनीति
कल के लिए अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि कोई भी पोजीशन लेकर नहीं जाएं। सिर्फ इंट्राडे में ट्रेड हैं और वो भी दोनों तरफ। चुनिंदा शेयर चाहें तो लेकर जा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com