नीतीश-भाजपा सरकार में 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल-पुलिया ध्वस्त, क्या इसके भी जिम्मेवार चूहे हैं : तेजस्वी

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर नीतीश-भाजपा सरकार (Nitish Kumar-BJP Government) पर बुधवार को हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन (NDA Rule) में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल ध्वस्त हो चुके हैं और सरकार इसका जिम्मा ‘चूहों’ पर डाल रही है। उन्होंने कहा कि एक और पुल गिरा।

पढ़ें :- राहुल गांधी की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार में होने वाली करारी हार से अपना सिर बचाने का एक हथकंडा मात्र: धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नीतीश-भाजपा सरकार (Nitish Kumar-BJP Government) में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल-पुलिया ध्वस्त हो चुके हैं। इनमें निर्माणाधीन, नवनिर्मित और एनडीए शासन (NDA Rule) में बने पुलों की संख्या अधिक है। इसके भी जिम्मेवार चूहे हैं।

पढ़ें :- “व्यवस्था” सच में टाइट थी और ये साफ है कि EC और BJP ने मिल कर हरियाणा का चुनाव चुराया…राहुल गांधी ने साधा निशाना

Read More at hindi.pardaphash.com