
‘हक’ के प्रीमियर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम का क्लासी लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ग्रीन कलर की वेलवेट साड़ी पहने दिखाई दीं.

साड़ी को यामी ने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था. खुले बालों और सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.

इस दौरान उनके पति आदित्य धर भी उनके साथ नजर आए. ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने आदित्य काफी डैशिंग दिख रहे थे. कपल ने इस दौरान एक साथ पोज भी दिए.

फिल्म के लीड एक्टर इमरान हाशमी स्क्रीनिंग में कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्राउन पैंट पहने वो कूल दिख रहे थे.

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी ‘हक’ की स्क्रीनिंग में पति विक्की जैन के साथ पहुंचीं. ग्रीन कलर का शरारा सूट पहने एक्ट्रेस काफी जच रही थीं. कपल ने इस दौरान एकता कपूर के साथ पोज दिए.

‘बिग बॉस 17’ फेम एक्ट्रेस आयशा खान को प्रीमियर में लैवेंडर ड्रेस पहने देखा गया. मैचिंग ईयररिंग्स और क्लच कैरी किए वो काफी क्लासी दिख रही थीं.

‘बिग बॉस 17’ फेम नेहल चूड़ासमा और जीशान कादरी भी फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए. वहीं ‘राइज एंड फॉल’ की कंटेस्टेंट रहीं अनन्या बांगड़ भी ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुईं.

शीबा चड्ढा ‘हक’ में अहम किरदार अदा करने वाली हैं. स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस को ग्रीन कलर के सूट में देखा गया.

एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी भी अपने पति प्रतीक बब्बर के साथ ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं. कपल ने कैमरे को जमकर पोज भी दिए.

मनारा चोपड़ा को इस दौरान अनारकली सूट में देखा गया. वहीं चुम दरांग साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं. जबकि मनीषा रेड कलर की ड्रेस में स्टनिंग नजर आईं.

अली गोनी, एजाज खान और आमिर अली भी ‘हक’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस दौरान तीनों एक्टर्स कैजुअल लुक में दिखाई दिए.

‘हक’ की स्क्रीनिंग के दौरान यामी गौतम और इमरान हाशमी ने पैपराजी के साथ भी पोज दिए.
Published at : 05 Nov 2025 10:19 PM (IST)
Read More at www.abplive.com