
पारिवारिक जीवन: वृश्चिक राशि वाले को नवंबर का महिना पारिवारिक जीवन के लिए मिलाजुला रहेगा परिवार के सदस्य आपको सहयोग करेगे,आपसी मनमुटाव बना हुआ है आपस में बैठकर बात करे निर्णय सकारत्मक मिलेगा, परिवार के प्रति अपना नजरिया ठीक रखे सभी लोग सहयोग करेगे तथा अनुशासन में रहेगे,परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होगा तथा धार्मिक यात्रा बन सकती है .

व्यापार तथा नौकरी: व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा लेकिन अपने अन्दर का अहंकार दूर करे कार्य को लेकर थोड़ी भागदौड़ रहेगा,व्यापार में पूंजी निवेश का सही समय है ,16 नवंबर के बाद व्यापार और लाभ की वृद्दि होगी .नौकरी कर रहे है अपना कार्य आसानी से करेगे लेकिन कार्य की क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी ,सहकर्मी के साथ विवाद होगा अधिकारी के साथ तालमेल ठीक रखे.

शिक्षा तथा करियर: विधार्थियो के सही समय है अपना महत्वपूर्ण कीमती समय को बर्बाद नहीं करे ,प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे है थोडा लापरवाही करेगे लेकिन उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है अच्छा प्रदर्शन करेगे , डॉक्टर ,कानून तथा इंजीनियरिग की पढाई कर रहे है अच्छी उन्नति करेगे करियर में भाग्य साथ देगा मानसिक रूप से आप स्ट्रोंग रहेगे सही निर्णय करियर में सकारत्मक परिणाम देगा.

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा,प्रेम सम्बन्ध को लेकर नाराजगी बना हुआ है इस माह रिश्ता मजबूत होगा नए सिरे से कोई परेशानी नही होगी लव लाइफ में मर्यादा रखना जरुरी है अमर्यादित कार्य नहीं करे सिंगल है विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है .वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानी बनेगी बेवजह के बात से बचे किसी के कहे सुने बात पर ध्यान नहीं दे .

स्वस्थ्य: वृश्चिक राशि वाले को स्वस्थ्य ठीक रहेगा,बिच बिच में मंगल आपको परेशान करेगे जिसे ज्वाइंट में दर्द ,बुखार से पीड़ित रह सकते है मौसम का ध्यान रखते हुए खान पान में बदलाव करे स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं करे ,आप स्वस्थ्य रहेगे .

उपाय: भगवान सूर्य को जल में लाल चंदन डालकर अर्घ्य दे प्रत्येक दिन सुबह में लाल वस्त्र धरण करके हनुमान चालीसा का पाठ करे.
Published at : 05 Nov 2025 05:17 PM (IST)
Read More at www.abplive.com