Stock in Focus: Hindalco का बड़ा खुलासा, अमेरिकी प्लांट में आग से ₹5766 करोड़ का नुकसान – stock in focus hindalco share price may move fast as usd 65 crore impact from fire at us unit

Stock in Focus: दुनिया की सबसे बड़ी एलुमिनियम रिसाइकलर हिंडाल्को को अमेरिका में हुए एक हादसे से $65 करोड़ यानी ₹5766 करोड़ तक का झटका लगने की आशंका है। इसकी अमेरिकी यूनिट नोविलिस (Novelis) के न्यूयॉर्क प्लांट में आग लगी थी जिसे लेकर अब हिंडाल्को ने कैलकुलेशन किया है कि इससे वित्त वर्ष 2026 के कैश फ्लो को $55-$65 करोड़ तक का झटका लगेगा। कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खुलासे का असर अब 6 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलने पर इसके शेयरों पर दिख सकता है। आज गुरुनानक जयंती के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद है। एक कारोबारी दिन पहले 4 नवंबर को बीएसई पर यह 1.80% की गिरावट के साथ ₹830.95 (Hindalco Industries Share Price) पर बंद हुआ था। हिंडाल्को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे 7 नवंबर को जारी करेगी।

Hindalco के अमेरिकी प्लांट में कब लगी थी आग?

हिंडाल्को ने बुधवार को खुलासा किया कि इसकी अमेरिकी यूनिट नोवेलिस के न्यूयॉर्क में स्थित प्लांट में सितंबर तिमाही में जो आग लगी थी, उससे वित्त वर्ष 2026 में इसके कैशफ्लो को $55-$65 करोड़ तक का झटका लगेगा। 16 सितंबर 2025 को इस प्लांट में लगी हुई आग से नोवेलिस को $2.1 करोड़ का झटका लगा था। हालांकि सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 27% बढ़ा। हिंडाल्को ने पहले जानकारी दी थी कि इस हादसे में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और आग हॉट मिल तक ही सीमित रही। इस हॉट मिल के दिसंबर के आखिरी तक फिर से चालू होने की उम्मीद है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

हिंडाल्को के शेयर 7 अप्रैल 2025 को ₹546.25 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह छह महीने में 58.13% उछलकर 30 अक्टूबर 2025 को ₹863.80 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 16 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹950 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹615 है।

कैसी थी जून तिमाही?

हिंडाल्को ने अभी सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे नहीं जारी किए हैं। चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 की बात करें तो हिंडाल्को का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 24264 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1862 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 93309 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6387 करोड़ रुपये रहा। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com