Stallion India Share price : प्रमोटर ने स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स में 1% से ज्यादा हिस्सेदारी बेची, निचले सर्किट पर बंद हुआ शेयर – promoter sells over 1 percent stake in stallion india fluorochemicals shares under pressure

Stallion India Share : कंपनी के प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी ने 4 नवंबर को खुले बाजार में हुए लेनदेन के जरिए स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स में एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेच दी है। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों की बिक्री का कारोबार करती है।

इस खबर के बीच स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 5 फीसदी के निचले सर्किट में बंद हुए। कल ये शेयर एनएसई पर 247.65 रुपये पर बंद हुआ। कुल मिलाकर, 17 अक्टूबर को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से ही यह शेयर दबाव में रहा है। अगर बीच के एक दिन को उछाल को छोड़ दें तो इस अवधि में इसमें कुल मिलाकर 41 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

शजाद शेरियार रुस्तमजी ने 8.08 लाख शेयर (चुकता इक्विटी के 1.01 प्रतिशत के बराबर) 247.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं, जिनका मूल्य 20.01 करोड़ रुपये है। सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 67.9 फीसदी थी।

हालांकि,सविता जयेश शाह ने स्टैलियन इंडिया में 4.04 लाख शेयर (0.5 फीसदी हिस्सेदारी) और जयेशभाई नागिंदास शाह ने 247.65 रुपये प्रति शेयर की दर से 4.04 लाख शेयर (0.5 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदे हैं।

AAA टेक्नोलॉजीज भी हुई डील

मंगलवार को AAA टेक्नोलॉजीज के शेयर में भी कुछ हलचल देखने को मिली और यह 1.28 फीसदी गिरकर 94.4 रुपये पर आ गया। कंपनी के प्रमोटर अंजय रतनलाल अग्रवाल ने इस आईटी और साइबर सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग कंपनी के एक लाख शेयर 93.1 रुपये प्रति शेयर के भाव पर नॉटिलस को 93.1 लाख रुपये में बेच दिए हैं।

फोनबॉक्स रिटेल में भी हुई शॉपिंग

इस बीच, क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी-सिटाडेल कैपिटल फंड ने अर्थ.एआईएफ ग्रोथ फंड से फोनबॉक्स रिटेल में 97.46 रुपये प्रति शेयर की दर से 66,000 शेयर खरीदे हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com