ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी नागिरकों की बढ़ी मुश्किलें, घरों का बिगड़ा बजट, आर्थिक तंगी झेल रहे लोग

Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इसके बाद से भारत के अलावा और भी कुछ देशों के साथ अमेरिका के रिश्तों पर असर पड़ा। ज्यादा टैरिफ लागू होने के बाद से व्यापारियों और आम लोगों पर इसका असर देखने को मिला। अमेरिका के लगाए टैरिफ का असर खुद अमेरिका के लोगों पर भी पड़ रहा है। उनका कहना है कि इसके लागू होने के बाद से हमें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इसको लेकर एक सर्वेक्षण भी सामने आया है, जिसमें कहा गया कि ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका के लोगों के घर का बजट प्रभावित हो रहा है।

टैरिफ से अमेरिकी नागरिकों को कैसे नुकसान?

जिस तरह से टैरिफ अन्य देशों के व्यापार को प्रभावित कर रहा है, उसी तरह इसका असर अमेरिकी नागरिकों के जीवन पर भी पड़ रहा है। दरअसल, एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया कि अमेरिका के नागरिकों का एक बड़ा हिस्सा ये मानता है कि इस टैरिफ से उनका जीवन पहले कहीं ज्यादा महंगा हो गया है।

PM मोदी पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, भारत-अमेरिका संबंधों पर क्या बोला व्हाइट हाउस?

लोगों के घरों का बिगड़ा बजट

साथ ही लोगों के घर का बजट भी बिगड़ रहा है। इससे ग्रोसरी के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, 10 में से 4 लोगों का कहना है कि उनको घर, मेडिकल और ईंधन पर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। अमेरिकी टैरिफ पर डेमोक्रेट का सबसे बड़ा हिस्सा 89 प्रतिशत है, जो मानता है कि इस साल उनके खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, स्वतंत्र 73 प्रतिशत और रिपब्लिकन के 52 फीसदी लोगों ने बढ़ते खर्चों को माना है।

इसके साथ ही जिन देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लगाया है, उस फैसले को भी लोग नापसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के फैसले से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि ट्रंप के इस टैरिफ से अमेरिका और भारत के रिश्तों पर भी नकारात्मक असर देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें: Trump Tariff: SC से आने वाला है US टैरिफ पर बड़ा फैसला; अगर हारे ट्रंप तो भारत को मिलेगा कितना पैसा?

Read More at hindi.news24online.com