छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.
बता दें कि मेमू लोकल ट्रेन (संख्या 68733) गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही थी, जब शाम करीब 4 बजे गतोरा और बिलासपुर के बीच अप लाइन पर एक मालगाड़ी से टकरा गई. दुर्घटना के बाद, इस मार्ग पर रेल सेवाएं रोक दी गई हैं और कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग बदल दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर सभी संसाधन पहुंचा दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं.
2025 की रेल दुर्घटनाओं पर एक नजर-
तमिलनाडु में स्कूल वैन ट्रेन से टकराई
8 जुलाई को तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में कैपर क्वैरी और अलापक्कम रेलवे स्टेशनों के बीच एक गैर-इंटरलॉक मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग पर विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन द्वारा एक स्कूल वैन को टक्कर मारने से तीन छात्रों की मौत हो गई और वैन चालक सहित चार अन्य घायल हो गए.
अवध असम एक्सप्रेस मेंटेनेंस से टकराई
21 जून को बिहार में सेमापुर रेलवे स्टेशन के निकट डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक मेंटेनेंस ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई और चार यात्री घायल हो गए.
मुंबई की दो लोकर ट्रेनों में लगा झटका, 5 की मौत
9 जून को मुंब्रा रेलवे स्टेशन के निकट एक तीव्र मोड़ पर अचानक झटका लगने के कारण मुंबई की दो लोकल ट्रेनों के बाहरी हिस्से में सवार कई लोग आपस में टकरा गए और गिर गए, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.
झारखंड में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं
1 अप्रैल को दो मालगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर से लगी आग में दो लोको पायलटों समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. लालमटिया कोलियरी से फरक्का सुपर थर्मल पावर स्टेशन जा रही कोयले से लदी एक मालगाड़ी झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में एनटीपीसी के स्वामित्व, प्रबंधन और सिग्नल वाली रेलवे लाइन पर खड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई.
ओडिशा में सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी
30 मार्च को ओडिशा के कटक जिले में नेरगुंडी स्टेशन के पास बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कम से कम 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हो गए.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 20 लोगों की मौत
15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कम से कम 20 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब भ्रामक घोषणाओं के कारण 2025 के प्रयाग महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई.
पुष्पक एक्सप्रेस की चपेट में आए 12 यात्री
22 जनवरी को पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री जलगांव में झूठे फायर अलार्म के बाद बगल की रेलवे लाइन पर उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिसमें नेपाल के सात यात्रियों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- Bilaspur Train Accident LIVE: छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा, अब तक 4 लोगों की मौत; दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Read More at hindi.news24online.com