Palmistry: आपकी हथेली पर बनी छोटी-छोटी रेखाओं में आपके जीवन के बड़े रहस्य छिपे रहते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इंसान के हाथ की कुछ खास रेखाएं और निशान उसके भाग्य, धन, सफलता और स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं.
इन रेखाओं को देखकर यह जाना जा सकता है कि किस व्यक्ति के जीवन में अवसर, समृद्धि या चुनौतियां कब और कैसे आएंगी. विशेष रूप से हथेली पर बने कमल, मछली या त्रिकोण जैसे चिन्ह व्यक्ति को जीवन में तरक्की और प्रसिद्धि दिला सकते हैं.
कहा जाता है कि हमारा भविष्य हमारे हाथों में लिखा है. हस्तरेखा शास्त्र इस बात को सही ठहराता है. हथेली पर बनी कुछ खास रेखाएं और चिन्ह व्यक्ति के भाग्य, धन, सफलता और आयु का संकेत देते हैं. हालांकि हथेली पर बहुत सी रेखाएं होती हैं, लेकिन उनमें से चार रेखाएं और कुछ विशेष चिन्ह सबसे अधिक प्रभावशाली माने गए हैं. इनसे यह तक जाना जा सकता है कि जीवन में कब और कैसे सफलता मिलेगी.
कमल का चिन्ह, विष्णु कृपा का संकेत
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर कमल का निशान बना हो तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है. हस्तरेखा शास्त्र में कमल को भगवान विष्णु का प्रतीक कहा गया है. ऐसे व्यक्ति पर ईश्वर की विशेष कृपा बनी रहती है. कमल चिन्ह वाले लोग बुद्धिमान, वाकपटुता और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं. उन्हें जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती और समाज में उनका सम्मान बढ़ता जाता है.
त्रिकोण का चिन्ह, धन और समृद्धि का प्रतीक
हथेली पर भाग्य रेखा, स्वास्थ्य रेखा और मस्तिष्क रेखा के मिलने से बना त्रिकोण बहुत शुभ माना जाता है. इसे हस्तरेखा शास्त्र में धन कोठरी कहा गया है. यदि यह त्रिकोण चारों ओर से बंद हो तो व्यक्ति को अपार धन और स्थायी समृद्धि मिलती है. लेकिन अगर इसके अंदर क्रॉस का निशान बन जाए, तो धन हानि या आर्थिक रुकावटों की संभावना रहती है.
मछली का चिन्ह, अचानक लाभ और विदेश योग
हथेली के निचले भाग यानी कलाई के पास अगर मछली का निशान बना हो, तो यह बहुत शुभ संकेत है.
ऐसे लोगों को अचानक धन लाभ होता है और विदेश से भी फायदा मिलता है. इनके पास पैतृक संपत्ति के योग भी मजबूत होते हैं. मछली का चिन्ह व्यक्ति के जीवन में सम्मान, सफलता और प्रसिद्धि लाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com