Adani Enterprises Q2 results: एकमुश्त लाभ से 84% बढ़ा प्रॉफिट, राइट्स इश्यू से जुटाएगी ₹25000 करोड़; शेयरों में गिरावट – adani enterprises q2 results profit rises 84 percent to rs 3199 crore on one time gain plans rs 25000 crore rights issue shares fall

Adani Enterprises Q2 results: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 84% बढ़कर ₹3,199 करोड़ पहुंच गया। इसकी वजह ₹3,583 करोड़ का एकमुश्त लाभ (one-time gain) रहा। यह एकमुश्त लाभ अदाणी विलमर के ऑफर फॉर सेल (OFS) से हुआ है।

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 6% घटकर ₹21,249 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹22,608 करोड़ था। कंपनी का EBITDA 23% घटकर ₹3,407 करोड़ रहा। मार्जिन भी 19.7% से घटकर 16% पर आ गया, यानी 370 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई। अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने ₹25,000 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है। यह फंड कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी।

कोल ट्रेडिंग डिविजन से दबाव

अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका एडजस्टेड प्रॉफिट यानी एकमुश्त लाभ हटाने के बाद मुनाफा घटा है। इसका कारण कोल ट्रेडिंग बिजनेस में कमजोरी रही, जिसने रिन्यूएबल एनर्जी ऑपरेशंस की मजबूती को प्रभावित किया।

कंसोलिडेटेड प्रॉफिट (एक्सेप्शनल आइटम और टैक्स से पहले) सालाना आधार पर 66.2% घटकर ₹814 करोड़ रह गया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹2,409 करोड़ था।

₹25,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी

अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने ₹25,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी है। यह रकम आंशिक रूप से चुकाए गए इक्विटी शेयरों के जरिए राइट्स इश्यू के रूप में जुटाई जाएगी। कंपनी ने बताया कि यह राइट्स इश्यू केवल पात्र शेयरधारकों के लिए होगा। इसकी रिकॉर्ड डेट बाद में तय कर जारी की जाएगी।

इसके लिए कंपनी ने एक राइट्स इश्यू कमेटी बनाई है। यह कमेटी इश्यू की बाकी शर्तें तय करेगी। जैसे कि इश्यू प्राइस, एंटाइटलमेंट रेश्यो, रिकॉर्ड डेट, समय और भुगतान की प्रक्रिया।

अदाणी एंटरप्राइजेज शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद गिरावट देखने को मिली। कंपनी का स्टॉक 4 नवंबर को 2.72% गिरकर ₹2,399.90 पर ट्रेड कर रहा था। इसकी वजह सितंबर तिमाही के नतीजे और फंड जुटाने की बड़ी घोषणा रही। इस साल अब तक स्टॉक करीब 6% नीचे है। वहीं, 1 साल में इसने 16.57% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com