Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 हर हफ्ते दर्शकों के लिए नया ट्विस्ट लेकर आता है. इस बार भी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर नॉमिनेशन राउंड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घरवालों को जोड़ी में बुलाया गया और उन्हें मिलकर किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करना था. यहीं से घर के अंदर फिर से गुटबाजी, मनमुटाव और दोस्ती की परीक्षा शुरू हो गई. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट, अशनूर कौर, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए है.
दूसरों की इज्जत नहीं करती फरहाना
पहले राउंड में फरहाना भट, अशनूर कौर और मालती चाहर को बुलाया गया. इन्हें मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज में से एक का नाम चुनना था. थोड़ी बहस के बाद तीनों ने मिलकर अभिषेक बजाज को नॉमिनेट कर दिया. दूसरे राउंड में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक आए. उन्हें तान्या मित्तल और फरहाना भट में से किसी एक को चुनना था. अमाल ने कहा, “तान्या कभी-कभी फालतू बातें करती हैं, लेकिन वो डिसरिस्पेक्टफुल नहीं हैं.” वहीं उन्होंने फरहाना के बारे में कहा कि वह “बेवजह बातें करती हैं, दूसरों की इज्जत नहीं करती और पछतावा भी नहीं दिखातीं.” मृदुल ने भी अमाल की बात पर सहमति जताई और दोनों ने मिलकर फरहाना को नॉमिनेट कर दिया.
घर का माहौल हुआ गर्म
तीसरे राउंड में कुनिका सदानंद और नीलम गिरी आए और उन्होंने गौरव खन्ना को नॉमिनेट किया. वहीं अगले राउंड में गौरव और अभिषेक बजाज ने बदला लेते हुए नीलम गिरी का नाम दे दिया. आखिरी राउंड में तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा ने अशनूर कौर को नॉमिनेट किया. यह फैसला कई लोगों को हैरान कर गया क्योंकि अशनूर अब तक गेम में काफी शांत और समझदार नजर आई थी. जैसे ही नॉमिनेशन खत्म हुआ, घर के माहौल में तनाव दिखने लगा. कुछ कंटेस्टेंट अपने बचाव में बहाने बनाते नजर आए, तो कुछ चुपचाप सब देख रहे थे.
ये भी पढ़ें: King Movie: ‘किंग’ के लुक पर मचा बवाल, ब्रैड पिट से शाहरुख खान की तुलना करने पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने दिया फैंस को जवाब
ये भी पढ़ें: Trending Movies on Amazon Prime: कांतारा चैप्टर 1 से परम सुंदरी तक, अमेजन प्राइम पर बवाल काट रही ये ट्रेंडिंग मूवीज, देखें नाम
Read More at www.prabhatkhabar.com
