प्रभास की री-एडिटेड फिल्म पास या फेल? टोटल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स ने खोल दी पोल

Baahubali The Epic Box Office Collection Day 4: एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ ने एक दशक पहले भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था. अब निर्देशक राजामौली ने उसी भव्य गाथा को नए रूप ‘बाहुबली: द एपिक’ में पेश किया है. यह री-एडिटेड वर्जन ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के शानदार दृश्यों को जोड़कर एक नई सिनेमैटिक यात्रा के रूप में तैयार किया गया है.

31 अक्टूबर को यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासिर अपने पॉपुलर किरदारों में नजर आ रहे हैं. इस बीच आइए फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं.

‘बाहुबली: द एपिक’ के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Image 10
Sacnilk report

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज के चौथे दिन शाम 6 बजे तक लगभग ₹0.84 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल घरेलू कमाई ₹25.19 करोड़ तक पहुंच गई है. ये आंकड़े शुरुआती हैं और रात के शो के बाद फाइनल रिपोर्ट्स में बढ़ोतरी संभव है.

वैश्विक स्तर पर भी बरकरार है ‘बाहुबली’ का जलवा

राजामौली की इस री-एडिटेड फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी ‘बाहुबली’ का जादू फिर से जगा दिया है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने तीन दिनों में करीब ₹39.75 करोड़ का ग्लोबल बिजनेस दर्ज किया है.

राजामौली ने दर्शकों के प्यार के लिए जताया आभार

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें निर्देशक एस.एस. राजामौली हैदराबाद के प्रसाद सिनेमा (PCX Screen) में दर्शकों से रूबरू होते नजर आए. दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया. जिसपर राजामौली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं अपने प्यार को शब्दों में बयां कर पाऊंगा. आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. यह सब आपका ही प्यार है, जिसकी वजह से हमने इसे दोबारा बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया.”

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 5वें वीकेंड इस साउथ ब्लॉकबस्टर को दी पटखनी, बनी इंडियन सिनेमा की सातवीं सबसे कमाऊ

Read More at www.prabhatkhabar.com