भ्रष्टाचार का भाईचारा निभानेवाले ये भूल गये कि भाजपा किसी की सगी नहीं…अखिलेश यादव ने साधा निशाना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि, भाजपा मतलब निकल जाने के बाद अपना पुराना फार्मूला अपनाया ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। दरअसल, उन्होंने जिस रिपोर्ट को शेयर किया है, उसमें सुल्तानपुर के बीएसए रहे कौस्तुभ कुमार सिंह के भ्रष्टाचार के बारे में बताया गया है।

पढ़ें :- जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ़…सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, फ़र्ज़ी नियुक्ति करनेवालों ने अपने अपराध को मिटाने के लिए भाजपा से एक डील की थी। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के एजेंट बनकर बूथ पर नियुक्तियों का जो खेल खेला गया था उसके बदले में उनके ऊपर लगे आरोप वापस लिये जाने थे। भाजपा ने मतलब निकल जाने के बाद अपना पुराना फ़ार्मूला अपनाया ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। भ्रष्टाचार का भाईचारा निभानेवाले ये भूल गये कि भाजपा किसी की सगी नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा, भाजपा और उनके संगी-साथियों के गोरखधंधे और कुकर्मों की परतें रोज़ उजागर हो रही हैं। भाजपा को अब कोई नहीं बचा सकता क्योंकि उनका चुनावी घपला अब और नहीं चलनेवाला। जनता सिर्फ़ उन्हें हराएगी ही नहीं, हमेशा के लिए हटा भी देगी।

 

 

पढ़ें :- फर्नीचर सप्लाई में 2.25 करोड़ के कमीशन मांगने में फंसे गोंडा के बीएसए, 30 लाख ​एडवांस भी वसूले

Read More at hindi.pardaphash.com