Buzzing stocks : नतीजों के बाद गोदरेज कंज्यूमर और श्रीराम फाइनेंस में शानदार तेजी, जानिए क्या है वजह – buzzing stocks godrej consumer and shriram finance saw a strong rally after the results find out the reason

Result impact : नतीजों के बाद गोदरेज कंज्यूमर और श्रीराम फाइनेंस में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। गोदरेज कंज्यूमर के शेयर 39.70 रुपए यानी 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 1158 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 1184.80 रुपए का है। इसके अलावा श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 38.80 रुपए यानी 5.18 फीसदी की बढ़त के साथ 788 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 794.7 रुपए हैं।

GCPL में तेजी क्यों?

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में जोरदार तेजी आई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी और वाल्यूम 3 फीसदी बढ़ा है। GST ट्रांजिशन की वजह से 3-4 फीसदी का असर देखने को मिला है। साबुन को छोड़ दें तो कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। कंपनी ने टॉयलेट क्लीनर और मेंस फेस जैसे ज्यादा ग्रोथ वाले सेगमेंट में एंट्री की है। इसका इसे फायदा मिला है। कंपनी ने कहा है कि भारतीय कारोबार में मार्जिन बॉटम आउट हो गए हैं। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 24-26 फीसजी की निचली रेंज में मार्जिन रहने का गाइडेंस दिया गया है। कंपनी का कहना है कि पाम तेल कीमतें घटने से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मार्जिन में सुधार संभव है। GCPL का वैल्यूशन भी अच्छा दिख रहा है। ये शेयर 43x FY27 EPS के वैल्युएशन पर है।

श्रीराम फाइनेंस में तेजी क्यों?

अच्छे नतीजों ने श्रीराम फाइनेंस में जोश भर दिया है। दूसरी तिमाही में कंपनी का NII(ब्याज से कमाई)सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है। दूसरी तिमाही में क्रेडिट कॉस्ट 11 फीसदी पर रहा है, जो अनुमान से कम है। कंपनी ने अपने गाइडेंस में कहा है कि वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में NIMs (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) सुधरकर 8.5 फीसदी पर रहना संभव है। दूसरी तिमाही में AUM तिमाही आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 2.8 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में AUM ग्रोथ 16-17 फीसदी रहनी संभव है। कंपनी ने गोल्ड लोन पर फोकस बढ़ाया है। कंपनी स्ट्रैटेजिक पार्टनर की तलाश कर रही है। स्ट्रैटेजिक पार्टनर के आने से क्रेडिट रेटिंग में सुधार संभव है। शेयर 1.9x FY27 EPS के वैल्युएशन पर है।

Read More at hindi.moneycontrol.com