Dividend Stocks: ये 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल – dividend stocks full list of 31 companies going ex dividend next week with record dates and corporate actions details

Dividend Stocks: सोमवार, 3 नवंबर से शुरू हो नए कारोबारी हफ्ते में कई दिग्गज कंपनियां एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी। इनमें Coal India, Mazagon Dock, BPCL, NTPC, HPCL जैसी कंपनियां शामिल हैं। साथ ही, कुछ कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन भी दिखेंगे।

क्या होता है एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग?

जब कोई कंपनी एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करती है, तो उस दिन से शेयर की कीमत में डिविडेंड का असर दिखता है। यानी उस दिन से शेयर की वैल्यू में अगली डिविडेंड रकम शामिल नहीं रहती।

डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को कंपनी की रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले तक उस स्टॉक में निवेश करना होता है। क्योंकि अभी भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट लागू है।

सोमवार, 3 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

मंगलवार, 4 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स

शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स

अगले हफ्ते का स्टॉक स्प्लिट

BEML Ltd का शेयर ₹10 से घटकर ₹5 फेस वैल्यू पर स्प्लिट होगा। कंपनी के शेयर सोमवार, 3 नवंबर 2025 से एक्स-स्प्लिट बेसिस पर ट्रेड करेंगे।

स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर देती है, जिससे लिक्विडिटी बढ़ती है और शेयर छोटे निवेशकों के लिए सुलभ हो जाते हैं।

अन्य कॉर्पोरेट ऐक्शन

Parshva Enterprises Ltd: 4 नवंबर को स्पिन-ऑफ। स्पिन-ऑफ (Spin-off) का मतलब होता है, जब कोई कंपनी अपने बिजनेस के किसी हिस्से को अलग करके एक नई स्वतंत्र कंपनी बना देती है।

7 नवंबर को इनकम डिस्ट्रीब्यूशन: Brookfield India REIT, Embassy Office Parks REIT, Mindspace Business Parks REIT

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com