
अभिनेत्री और निर्देशक टिस्का चोपड़ा खूबसूरती के साथ-साथ मजबूत किरदारों के लिए भी जानी जाती हैं एक्ट्रेस ने बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.

टिस्का चोपड़ा का जन्म 1 नवंबर 1973 कसौली, हिमाचल प्रदेश मे हुई थी .

टिस्का चोपड़ा ने की पहली फिल्म प्लेटफॉर्म थी. इस फिल्म से वो दर्शकों के बीच पहली बार आई थीं.

उन्होंने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने तमिल और बॉलीवुड दोनों जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. उनके कुछ किरदार ऐसे थे जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी.

2023 में आई ‘हिट: द थर्ड केस’ एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है, और इसका डायरेक्शन शैलेश कोलानु ने किया था.

2022 में आई टीवी सीरीज ‘दहन: रकन का रहस्य’, इसका डायरेक्शन विक्रांत पवार ने किया था, और इसके मुख्य स्टार्स में टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, रोहन जोशी, राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, और लहर खान शामिल हैं.

करीना कपूर, टिस्का चोपड़ा और अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ (2019) फिल्म में उनकी कॉमेडी टाइमिंग और ह्यूमर को काफी पसंद किया गया था

2015 में आई फिल्म ‘रहस्य’ में टिस्का चोपड़ा ने आरती महाजन नाम की महिला का रोल प्ले किया है.फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया. इसका डायरेक्शन मनीष गुप्ता ने किया था, और मुख्य स्टार्स में के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, मीता वशिष्ठ और अश्विनी कालसेकर शामिल हैं.

2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, और फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया. इसका डायरेक्शन आमिर खान ने किया था और मुख्य स्टार्स में दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा शामिल हैं.
Published at : 01 Nov 2025 09:22 PM (IST)
Tags :
Tisca Chopra Taare Zameen Par
Read More at www.abplive.com