Netweb Technologies Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 20% बढ़कर ₹31.4 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 21% का इजाफा – netweb technologies q2 results net profits jumps 20 percent revenue rise 21 percent

Netweb Technologies Q2 Results: नेटवेब टेक्नोलॉजी ने शनिवार 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20.1 प्रतिशत बढ़कर 31.43 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.18 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21 फीसदी बढ़कर 3,037.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,510.6 करोड़ रुपये था।

आईटी सेक्टर की इस कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 25.1 फीसदी बढ़कर 454.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 363.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन इस दौरान 15.0 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14.5 फीसदी रहा था।

बता दें कि नेटवेब टेक्नोलॉजी एक भारतीय हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस कंपनी है। यह मुख्य रूप से सुपरकंप्यूटिंग, डेटा सेंटर सॉल्यूशंस, क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में काम करती है। यानी यह भारत की उन चुनिंदा टेक कंपनियों में से है जो हाई-टेक सर्वर और कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस देश में ही डिजाइन और तैयार करती हैं।

शेयरों का हाल

नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 4,031 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 183 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com