Azad Engineering Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 60% की भारी उछाल, रेवेन्यू भी 30% बढ़ा – azad engineering q2 results net profit jumps 60 percent to rs 33 crore revenue rose 30

Azad Engineering Q2 Results: आजाद इंजीनियरिंग ने शनिवार 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 60% बढ़कर 33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 20.5 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 30.6% बढ़कर 145.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में ₹111.5 करोड़ रहा था। आजाद इंजीनियरिंग का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में .1% बढ़कर ₹53.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹40.3 करोड़ था। EBITDA मार्जिन बेहतर होकर 36.5% पर रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 36.1% रहा था।

एनर्जी और एयरोस्पेस सेगमेंट में तेजी

वहीं, एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेगमेंट से रेवेन्यू 47.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 36.1 करोड़ रुपये रहा था। यह सेगमेंट अब कुल रेवेन्यू का 30.3% हिस्सा रखता है। दूसरे ऑपरेटिंग रेवेन्यू घटकर ₹4 करोड़ पर आ गया, जो पिछले साल ₹7.1 करोड़ था।

एक्सपोर्ट्स से बढ़ा कारोबार

कंपनी के एक्सपोर्ट्स (Exports) से रेवेन्यू 260.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के ₹194.3 करोड़ से बढ़ा है। यह कंपनी के कुल राजस्व का 34% है। वहीं, घरेलू बिक्री ₹16.8 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹15.6 करोड़ थी, यानी कुल राजस्व का 7.4%।

आजाज इंजीनियरिंग के चेयरमैन और सीईओ राकेश चोपदार ने बताया, “आज हमारे पास तीन क्लाइंट स्पेसिफिक-प्लांट हैं, जो हमारे ग्लोबल OEMs के साथ तालमेल और तेजी से विस्तार की क्षमता को दिखाते हैं। एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेगमेंट में पहली छमाही के दौरान 35.7% की बढ़ोतरी इसी दिशा में हमारी सफलता का सबूत है। साथ ही, एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेगमेंट में नए उत्पादों के कमर्शियलाइजेशन के कारण 30.3% की मजबूत बढ़त दर्ज की गई है।”

शेयर बाजार में हल्की गिरावट

कारोबार के अंत में आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 1,695.95 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो 2.80 रुपये या 0.16% की मामूली गिरावट दिखाते हैं।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com