Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 बड़े आईपीओ, Groww समेत ये कंपनियां है तैयार, जानिए डिटेल – ipo rush next week groww finbud financial shreeji global fmcg and curis lifesciences to open issues

Upcoming IPO: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगले हफ्ते कई नए मौके आने वाले हैं। कम से कम चार कंपनियां अगले हफ्ते अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली हैं। इनमें ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘ग्रो’ की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का मेनबोर्ड इश्यू शामिल है। वहीं श्रीजी ग्लोबल FMCG, फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज और क्यूरिस लाइफसाइसेंज अपने SME IPOs लॉन्च करेंगी।

इसके अलावा, अगले हफ्ते कम से कम 5 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली हैं। इनमें ओर्कला इंडिया, स्टड्स एक्सेसरीज, जयेश लॉजिस्टिक्स, गेम चेंजर्स टेक्सफैब और सेफक्योर सर्विसेज जेई जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले आईपीओ के बारे में

1. ग्रो आईपीओ (Groww IPO)

OFS के तहत प्रमोटर्स ललित केशरे, नीरज सिंह, ईशान बंसल और हर्ष जैन प्रत्येक 10 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, निवेशक पीक XV पार्टनर्स इनवेस्टमेंट्स VI-1, रिबिट कैपिटल V, GW-E रिबिट अपॉर्च्यूनिटीज V, YC होल्डिंग्स II, Kauffman Fellows Fund LP और इंटरनेट फंड VI Pte Ltd भी अपने हिस्से की हिस्सेदारी बेचेंगे।

ग्रो ने साल 2016 में कारोबार की शुरुआत की थी। यह एक ऑनलाइन स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है जो स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, कमोडिटीज, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF), वेल्थ मैनेजमेंट और लोन अगेंस्ट शेयर्स जैसी सेवाएं देता है।

2. श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी आईपीओ (Shreeji Global FMCG IPO)

श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी का 85 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है, जो पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू होगा। कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹120 से ₹125 प्रति शेयर तय किया है। इसका सब्सक्रिप्शन 4 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक खुला रहेगा। इसके बाद, कंपनी के शेयर 12 नवंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। निवेशकों के लिए एक लॉट में 2,000 शेयर शामिल होंगे।

3. फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ (Finbud Financial Services IPO)

फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज भी अगले हफ्ते 71.68 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने जा रही है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 140 से 142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक 6 नवंबर से 10 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकेंगे। कंपनी के शेयर 13 नवंबर को NSE SME एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे। एक लॉट में 2,000 शेयर होंगे, जो रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश इकाई होगी।

4. क्यूरिस लाइफसाइंसेज आईपीओ (Curis Lifesciences IPO)

क्यूरिस लाइफसाइंसेज का 27.52 करोड़ रुपये का IPO अगले हफ्ते लॉन्च होगा, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए प्राइस बैंड ₹120 से ₹128 प्रति शेयर रखा है। यह इश्यू 7 नवंबर से खुलकर 11 नवंबर तक खुला रहेगा, जबकि लिस्टिंग 14 नवंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 2,000 शेयर निर्धारित किए गए हैं।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com