मायावती ने खोया जनाधार बढ़ाने के लिए भरी हुंकार, बोलीं-बसपा की मूल और असली शक्ति है बामसेफ

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के खोए जनाधार को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट की जिला स्तरीय ‘पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन’ की शनिवार को मासिक बैठक खुद ली। उन्होंने ओबीसी समाज को बीएसपी में जोड़ने के लिये पिछले कुछ महीने दिए गए दिशा-निर्देश की समीक्षा की। साथ ही जिलावार प्रगति रिपोर्ट ली। चुनाव आयोग के तरफ से उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में किये जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के महत्व के मद्देनजर उस कार्य को चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के हिसाब से तत्परता व समझदारी से पूरा करने व कराने का निर्देश दिया।

पढ़ें :- बसपा मिशन 2027 : मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की बैठक में पहुंची मायावती , आकाश आनंद ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि बसपा सर्वसमाज के ग़रीबों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों तथा बहुजन समाज के अन्तर्गत शोषित पीड़ित व वंचित दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़े वर्ग व मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक बहुजनों के हित व कल्याण को समर्पित अम्बेडकरवादी पार्टी है। डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान को यहां अपने वोटों के लोकतांत्रिक अधिकार की ताकत के माध्यम से सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गुलामी की जिन्दगी से निकलकर अपने पैरों पर खड़े होने के लिये समर्पित व अनवरत संघर्षरत है, जिस क्रम में हर व्यक्ति के वोट की अति महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसीलिये चुनाव में वोट डालने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करके अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सभी योग्य लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम व वोटर कार्ड बनवाना बहुत ज़रूरी है। इसका उद्देश्य अन्य पिछड़े वर्ग को पूरी तरह से बसपा से जोड़ कर पार्टी के जनाधार को आगे बढ़ाने के कार्य में पार्टी की गंभीरता में कोई ढील देने नहीं आने देना है। ओबीसी समाज ‘बहुजन समाज का ख़ास महत्वपूर्ण अंग है और इनका हित बसपा में ही निहित व सुरक्षित भी है, यह जग जाहिर है और जैसाकि बसपा की यूपी में चार बार रही सरकारों की नीति व कार्यकलापों आदि से भी साबित है जब अन्य पिछड़े वर्ग की हर जातियों को आत्म-सम्मान व रोजी-रोजगार के साथ उनका जीना सुनिश्चित करने का ईमानदार प्रयास किया गया, जबकि दूसरी पार्टियां केवल उनके

Read More at hindi.pardaphash.com